प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव पर प्रमोशन में तानाशाही का आरोप, वन विभाग में पदोन्नति के नए नियमों पर भड़का कर्मचारी संघ !
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव पर प्रमोशन में तानाशाही का आरोप लगाया जा रहा है.छत्तीसगढ़ वन विभाग में भर्ती और पदोन्नति के नए नियमों को लेकर ‘ प्रदेश वन कर्मचारी संघ’ ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने वर्तमान PCCF एवं वन बल प्रमुख श्री वी. श्रीनिवास राव पर तानाशाही रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि विभागीय परीक्षा के नाम पर कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभागीय परीक्षा का ‘पेंच’ और कर्मचारियों का आक्रोश
वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अजीत दुबे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वनक्षेत्रपाल (Ranger) के 05 प्रतिशत पदों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरने के लिए सेवा भर्ती नियम में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संघ का कहना है कि यह नियम स्वीकृत पदों के साथ सीधे तौर पर अन्याय है और इससे वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों की पदोन्नति (Promotion) प्रभावित होगी।
संघ ने लगाए यह संगीन आरोप
संविदा भर्ती का विरोध: संघ ने आरोप लगाया है कि मुख्य वन संरक्षक अपने चहेते सेवानिवृत्त अधिकारियों को ‘संविदा भर्ती’ के जरिए उपकृत कर रहे हैं, जिससे शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है और कार्यरत कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
वर्दी नियमों का उल्लंघन: विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी (चालक, चपरासी, चौकीदार), जिन्हें वर्दी धारण करने की पात्रता नहीं है, उन्हें नियम विरुद्ध वर्दी पहनाकर कार्य संपादित कराया जा रहा है।
स्थानांतरण नीति में मनमानी: राज्य शासन के स्पष्ट आदेश के बावजूद, वरिष्ठों को हटाकर कनिष्ठों (Juniors) को प्रभार देने के लिए स्थानांतरण नीति को ताक पर रख दिया गया है। मौखिक और लिखित आदेशों के जरिए नियमों के विरुद्ध पदस्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने कि तैयारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के भीतर भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है और कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। प्रमोशन में किया जा रहे तानाशाही रवैया जैसे इन तमाम मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहा है