शासकीय माध्यमिक शाला मोपका में नशा मुक्त भारत अभियान शपथ कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय माध्यमिक शाला मोपका में नशा मुक्त भारत अभियान शपथ कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर – जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री तिलकेस भावे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र सरकंडा के तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक शाला मोपका बिलासपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. नशा मुक्त भारत अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम है जो कि राज्य में समाज कल्याण विभाग के समन्वयता से चलती हैं। नशीले पदार्थों का सेवन गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याओं का कारण बनता है। इससे निपटने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) शुरू किया। NMBA रोकथाम, मूल्यांकन, उपचार, पुनर्वास, देखभाल, जन सूचना प्रसार और सामुदायिक जागरूकता पहलों का समन्वय करता है। साझेदारी के माध्यम से, NMBA जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है, कलंक को कम करता है और नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम में स्वीकृति और जवाबदेही को प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। साथ में देश- समाज मे बढ़ती नशाखोरी से जीवन में दुष्प्रभाव की स्थिति से अवगत कराया गया । शपथ दिलाया गया की जीवन में नशा नहीं करना है और एक अच्छा इंसान बनकर देश समाज की सेवा करना है एवं उनके भविष्य लक्ष्य निर्माण पर भी चर्चा किया गया। बताया गया कि सरकंडा में स्थित नशामुक्ति केंद्र निशुल्क है जहाँ हितग्राहियों की भर्ती कर इलाज की जाती है। कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था सचिव सुरेंद्र साहू के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन कमल यादव , रजक जी,एरिक एवं दीपक के द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के प्रिंसिपल सुषमा प्रधान जी का सराहनीय योगदान रहा।।

