सिरगिट्टी थाना पर साहब से लेकर सिपाही तक सुस्त, अपराधीयो  के हौसला बुलंद एवं चुस्त, बेखौफ होकर क्षेत्र में मचा रहे आतंक, गाड़ी से बैटरी चोरी एवं आगजनी घटना को दिया अंजाम…..!

सिरगिट्टी थाना पर साहब से लेकर सिपाही तक सुस्त, अपराधीयो  के हौसला बुलंद एवं चुस्त, बेखौफ होकर क्षेत्र में मचा रहे आतंक, गाड़ी से बैटरी चोरी एवं आगजनी घटना को दिया अंजाम…..!
सिरगिट्टी थाना पर साहब से लेकर सिपाही तक सुस्त, अपराधीयो  के हौसला बुलंद एवं चुस्त, बेखौफ होकर क्षेत्र में मचा रहे आतंक, गाड़ी से बैटरी चोरी एवं आगजनी घटना को दिया अंजाम…..!
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना मे इन दिनों साहब से लेकर सिपाही अमला सुस्त एवं अपराधी चुस्त नजर आ रहे है. अपराधियों के हौसले  इस कदर बुलंद है कि वह अपराधिक कृत्य बड़े आराम से बेफिक्र होकर  अंजाम दे रहे हैं. जिसमे कि अपराधियों पर अंकुश लगाने में सिरगिट्टी थाना पर पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी नकाम  होते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि शनिवार- रविवार दरमियानी रात को थाना सिरगिट्टी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 के आश्रय परिसर एवं नयापारा में अपराधियों ने वाहन से बैटरी चोरी एवं आगजनी घटना को  अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि वार्ड सिरगिट्टी  क्रमांक 11  नयापारा क्षेत्र शिव मंदिर के पास रात लगभग 12:00 के आसपास घर पर खड़े चार पहिया वाहन (वेन) से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैटरी को चोरी किया गया जिसका वीडियो फुटेज  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसी तरह दूसरा मामला आश्रय परिसर का होना बताया जा रहा है जिसमे कि दो वाहनों पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें से 1 वाहन को  पूरी तरह जलना  बताया जा रहा है.इसके अलावा एक और वाहन को भी आगजनी की घटना से नुकसान होने कि चर्चा है. 
सिरगिट्टी थाना से  लगभग 3 किलोमीटर कि दूरी पर वाहन से बैटरी चोरी एवं सिरगिट्टी बन्नाक चौक  से लगभग 1 किलोमीटर दूर  आश्रय परिसर क्षेत्र मे वाहन आगजनी जैसी घटनाएं होने से सिरगिट्टी पुलिस कि पेट्रोलिंग एवं गस्त का दावा झूठ प्रतीत हो रहा है.वही सिरगिट्टी क्षेत्र लोग इन दिनों अपराधियों के आतंक से भयभीत है. मामले पर देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्यवाही कर पाती है 

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *