ए. टी. एस सेंटर मटियारी के खिलाफ शिकायत, वाहन फिटनेस के नाम गड़बड़ घोटाला का आरोप….!
ए. टी. एस सेंटर मटियारी के खिलाफ शिकायत, वाहन फिटनेस के नाम गड़बड़ घोटाला का आरोप….!

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर -ए. टी. एस (ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर) मटियारी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ फिटनेस टेस्टिंग प्रमाण पत्र के नाम पर गड़बड़ करने का आरोप लगाया गया वही मामले पर जिम्मेदार अधिकारी जल्द जाँच करने कि बात कह रहे है.

शिकायतकर्ता संस्था हनुमान कोल ट्रेडर्स ने दिनांक 17 फरवरी 2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ए. टी. एस सेंटर मटियारी द्वारा वाहन क्रमांक cg10 Am 9234 का फिटनेस प्रमाण पत्र दिनांक 13. 6.2024 से 14-6-2026 हेतु विधवा जारी किया गया था. लेकिन जब शिकायतकर्ता ने दिनांक 24 जनवरी 2025 को ऑनलाइन फिटनेस की वैधता की जांच किया तब फिटनेस प्रमाण पत्र कि अवधि समाप्त दिखाई गई.


इस विषय को लेकर जब प्रार्थी ने ए. टी. एस सेंटर मटियारी के मैनेजर नितिन सुद से संपर्क किया तो उनका कहना था कि यह प्रमाण पत्र फर्जी है अब यहां पर सवाल उठता है कि जिस संस्था से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया उसका मैनेजर उक्त पेपर को जाली (फर्जी) बता रहा है. फिलहाल मामले को लेकर हनुमान कोल ट्रेडर्स ने विषय पर जांच कर उचित कार्यवाही करने का मांग किया है. देखने वाली बात हुई थी मामले पर कब तक जांच हो पाती है.
आनंदरूप तिवारी (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी)
पिछले 15 दिनों से चुनावी ड्यूटी मे बीजी थे. मै आज जाकर देखता हूँ.

