पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रार्थी महिला नाबालिक बच्ची को गोद मे लेकर पहुंची, अनावेदकगणों के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही करने किया माँग ……

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रार्थी महिला नाबालिक बच्ची को गोद मे लेकर पहुंची, अनावेदकगणों के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही करने किया माँग ……

 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रार्थी महिला नाबालिक बच्ची को गोद मे लेकर पहुंची, अनावेदकगणों के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही करने किया माँग ……

 

 

 

 

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – प्रेम विवाह के पश्चात आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति के साथ ससुराल मे घर वापसी करने वाली महिला को यातनाओ का सामना करना पड़ रहा है. सिटी कोतवाली थाना पर शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने एवं झूठे मामले पर फसाने से छुब्ध होकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है

गुरुवार को 3 वर्षीय नाबालिक बच्ची को लेकर एक पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे लिखित शिकायत दर्ज कराया है. प्रार्थी महिला पी कातम्मा के अनुसार उसकी शादी अभिषेक सलूजा के साथ वर्ष 2020 में हुई. वह पति के साथ शहर में ही किराए के मकान पर रहकर जीवन यापन कर रही थी. इसी बीच दोनों के दांपत्य जीवन से 3 वर्षीय पुत्री नव्या सलूजा है. समय बीतता चला गया कुछ दिनों बाद बढ़ती महंगाई और आय का निश्चित साधन नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से परिवार जूझने लगा . यहां तक वह लोग मकान का किराया पटाने में भी आज असक्षम हो गए.

 

 

उसके बाद प्रार्थीगणों ने दिनांक 20.01.2024 को पुश्तैनी मकान जो की महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास नारियल कोठी मधुबन रोड दयालबंद बिलासपुर पर स्थित है. वहा पर निवास करने के लिए गए. शिकायतकर्ता ने मामले पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की नरेंद्र सलूजा जो कि मकान पर मौजूद था उन्होंने गंदी गंदी गालियां देते हुए स्तन के पास को पकड़ कर घर के बाहर फेंक दिया. एवं उनके साथ मारपीट भी किया गया. घटनाकरित होने पर प्रार्थना के द्वारा 112 नंबर में फोन कर पुलिस की मदद चाही गई तब प्रार्थना और अनावेदकगणों को सिटी कोतवाली थाना बुलाया गया इस समय प्रार्थी के पति अभिषेक भी थाने पर आए लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया. वहीं दूसरी ओर नरेंद्र सलूजा की दोनों बेटियां भी मौके पर बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही थी.

 

 

 

शिकायतकर्ता का यहां भी आरोप है कि अमन नाथ सलूजा जो कि खुद सेवानिवृत्ति वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे है उनके द्वारा फोन कर सिटी कोतवाली थाना में प्रार्थी एवं पति अभिषेक के खिलाफ झूठी अपराध दर्ज कर दिया गया. प्रार्थी का यह भी आरोप है कि अमन नाथ सलूजा ने यह कहा कि अभी तो मैं फोन करके तुम्हारे खिलाफ छोटा अपराध पंजीकृत कराया हूँ दोबारा अगर इसे लेकर इस घर मे आओगे तो मैं बडा केस दर्ज कराऊंगा मेरा सिर्फ फोन में ही काम हो जाता है. वही पति-पत्नी के बीच तलाक करवाने को लेकर परिजनों के द्वारा दबाव बनाए जाने का भी आरोप लगाया गया है.

 

वही मामले पर शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित थाने पर अनावेदको के खिलाफ अपराध पंजीबद करने के लिए आवेदन दिया गया लेकिन 15 दिवस जाने के बाद भी किसी प्रकार का कार्रवाही नहीं किया गया बल्कि कुछ दिनों के बाद सिटी कोतवाली थाना से फोन आया कि तुम्हारे खिलाफ थाने में अपराध पंजीकृत किया गया है तुम अपने पति को लेकर आओ हिरासत में लेना है.

 

यह कि प्रार्थी के द्वारा उक्त घटना को लेकर संबंधित थाने में किए गए शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने के कारण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को शिकायत किया गया है. देखने वाली बातों के मामले पर किस तरह की जांच एवं कार्यवाही होती है

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *