आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के बाद 2 मासूम की मौत, क्या लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ किया जाएगा कार्यवाही…. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का बयान, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराया …….


आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के बाद 2 मासूम की मौत, क्या लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ किया जाएगा कार्यवाही….
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का बयान, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराया …….

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – विधानसभा कोटा के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम पंचायत पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मे टीका लगने के बाद दो बच्चों की मौत होना बताई जा रही है. कुल 7 बच्चों को टीका लगाया गया . जिसमें से अब तक 2 बच्चों की मौत होने की सूचना मिल रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बाकी 5 बच्चों को ऑब्जरवेशन के लिए सी. एच. सी मे भर्ती किया गया है.
गौरतलब कि कोटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटैता कोरी पारा मे आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने से लगभग डेढ़ माह एवं दो दिन के मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. मामले पर सूत्र बताते हैं कि इन मासूम बच्चों को बीसीजी एवं पेंटा वन का टीका लगाया गया था. इसके बाद से उन मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ी फिर मौत हो गई. मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव से मीडिया ने जानकारी लिया तब उनका कहना था कि यह घटना में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है क्योंकि कोई भी टीका का एक एस ओ पी होता है. जिसका पालन किया जाना चाहिए उसके अलावा बैच पर कोई पार्टिकुलर प्रॉब्लम तो नहीं है उसे चेक करने के लिए कहा गया है विधानसभा कोटा में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. एक बच्चे की मौत परसों हो चुकी है तब विभाग में संज्ञान नहीं लिया वही कल एक और बच्चे की भी मौत हो गई जब जनता की भीड़ आई तब विभाग सक्रिय हुआ. डेंगू मलेरिया स्वाइन फ्लू इन सारे मामलों में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था है.
दो महत्वपूर्ण सवाल….
ग्राम पटैता कोरीपारा के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका करण के दरमियान कौन-कौन स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर थे ?
आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दरमियान 2 मासूम बच्चों की मौत, क्या लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही ?

