पचपेड़ी पुलिस ने  अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार 

पचपेड़ी पुलिस ने  अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार 

पचपेड़ी पुलिस ने  अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

बिलासपुर – अवैध शराब बिक्री के मामले पर पति के जेल जाने के बाद पत्नी शराब बेचने लगी थी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने के बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए 55 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपीया को गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 15.09.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिक चौरी में आरोपीया रजनी नायक पति जोगी नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे  महुआ शराब रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है दो दिवस पूर्व ही आरोपीया के पति जोगी नायक को 102 लीटर महुआ,देशी शराब एवम 8200 रूपए बिक्री रकम जब्त कर रिमांड में भेज गया है इस कार्यवाही में एएसआई सहेत्तर कुर्रे,प्रआर हरवेंद खूंटे, आर उमेंद खूंटे एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *