नगरीय निकाय चुनाव मे सिरगिटटी क्षेत्र को कितना प्रभावित करेगा कथित एग्रीकल्चर का बोगस मतदान, मतदाता सूची मे इनका नाम जोड़ने आखिर कौन नेता आतुर…..

नगरीय निकाय चुनाव मे सिरगिटटी क्षेत्र को कितना प्रभावित करेगा कथित एग्रीकल्चर का बोगस मतदान, मतदाता सूची मे इनका नाम जोड़ने आखिर कौन नेता आतुर…..

 

 

 

 

नगरीय निकाय चुनाव मे सिरगिटटी क्षेत्र को कितना प्रभावित करेगा कथित एग्रीकल्चर का बोगस मतदान, मतदाता सूची मे इनका नाम जोड़ने आखिर कौन नेता आतुर…..

 

 

सिरगिटटी पर पूर्व मे संचालित संस्था हरि ओम ट्रेडिंग कंपनी के संचालक खिलाफ किया गया था दो-दो एफ0 आई0 आर दर्ज, बेरोजगार युवक-युवती ने रोजगार के नाम पर ठगने का लगाया रहा आरोप ……..

 

सिरगिटटी मे रोजगार के नाम पर संचालित हो रही संदिग्ध संस्था, बाहर से रोजगार कि तलाश मे हजारो कि संख्या पहुॅचे युवक-युवती कही पूर्व कि भांति छलावा का शिकार तो नही हो रहे ?

 

सिरगिट्टी में संचालित संदिग्ध संस्था का नाम नया, युवाओं को ठगने का धंधा पुराना, क्या करें साहेब गन्दा है पर यह तो प्रॉफिट का धंधा है ?

 

 

 

 

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – छत्तीसगढ प्रदेश मे नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी दिनो संपन्न होना है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारीया की जा रही है। चुनाव प्रकिया के तहत क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है। वही दूसरी ओर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुडे लोग भी सक्रिय हो कर चुनाव मे अपना भागय आजमाने कि तैयारी कर रहे। जिला बिलासपुर के निगम क्षेत्र सिरगिटटी मे कुछ वही पुराने बदनाम चेहरे भी मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़वा कर चुनाव जीतने की जुगत में लगे हुए है.

 

देश प्रदेश मे बेरोजगार युवक-युवती को रोजगार के नाम पर ठगने का मामला समय समय पर प्रकाश मे आते रहते है। वही इन बेरोजगारो का शोषण अलग – अलग तरह से होता रहता है। ऐसा हि कुछ मामला सिरगिटटी क्षेत्र मे देखने को मिलता है. जिसमे कि जिला के बाहर से आए युवाओ के साथ रोजगार के नाम पर ठगी और वोट बैक कि राजनीति मे इनका उपयोग किया जाने को लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। सिरगिट्टी क्षेत्र मे संचालित कथित एग्रीकल्चर कि कहानी को कुछ इस तरह समझते हैं।

 

सिरगिट्टी मे संचालित पूर्व संस्था हरि ओम ट्रेेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बेरोजगार युवाओं को ठगने की पुरानी दस्ता …..

 

दिल्ली के ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी से वर्ष 2012 मे फ्रेचाइजर लेकर हरिओम ट्रेडिंग कंपनी ने सिरगिटटी परिक्षेत्र मे अपना कार्य शुरू किया। स्थानीय लोग इस कंपनी को एग्रीकल्चर के नाम से जानते थे उस समय संस्था पर लगभग 2500 युवक – युवती कार्यरत रहे. इनमे से कुछ युवाओ ने यह आरोप लगा कि उन्हे नौकरी देने के नाम पर बुलाया गया और नौकरी देने के बजाए उन्हे (कॉस्मेटिक सामग्री) दैनिक उपयोग कि सामग्री देकर बेचे जाने के लिए मजबुर किए जाने लगा। युवाओ ने अपने आप को ठगा महसूस कर थाना मे शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद अलग- अलग मामलो पर दो बार अपराध पंजबध्द कर कार्यवाही किया गया था.

यह कि दिनाँक 15-4-2017 को हरि ओम ट्रेेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्कालीन संचालक व अन्य के खिलाफ तारबहार थाना मे एफ. आई. आर दर्ज किया गया. जिसमें मुख्य आरोपी संत कुमार , धनंजय कुमार यादव, अनिल राम, मनोज कुमार, नानूराम, शत्रुघन कुमार , अमरेश कुमार, चेतन हांडा, संजीव छिब्बर, धर्मेंद्र सिंह, सहित कुल दस लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें इनामी धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5,6,420,34 के तहत कार्यवाही कि गई थी. इस कार्यवाही में संस्था से 2 लैपटॉप ( आईबॉल कंपनी ),1 लैपटॉप (डेल कंपनी), 2 टेबलेट ( सैमसंग कंपनी ), नगद 1 लाख 40 हजार रुपए एवं कॉस्मेटिक सामग्री पुलिस ने जप्त किया था.

 

इसी प्रकार दूसरी बार हरिओम ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्कालीन संचालक व अन्य के खिलाफ दिनाँक 29.12.2017 को एफ. आई. आर. दर्ज किया गया था. जिसमें मुख्य आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा, धनंजय, राजेश गुप्ता, पिंटू कुमार, राजेश वैशव, सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ धारा 420,294,506,34 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया था. मामले पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है. इस संस्था के खिलाफ दोनों बार अपराध तारबहार थाना पर दर्ज किया गया था

 

सिरगिट्टी परिक्षेत्र पर वर्तमान समय में एक संदिग्ध संस्था संचालित है. जिसमें लगभग 4 -5 हजार युवक – युवतीया बिलासपुर जिला के बाहर से आकर संस्था मे कार्य कर रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि  इस बार नगरी निकाय चुनाव में इनका नाम जोड़कर इनके मतदान का उपयोग किया जाएगा. इसीलिए कुछ नेता इनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने कि जुगत पर लगे हुए है दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि युवाओं के साथ पूर्व मे हुए ठगी जैसा मामले कि घटना की पुर्नवृत्ति ना हो. इस बात की चिंता सिरगिट्टी थाना के जिम्मेदार अधिकारी को करना चाहिए.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *