सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे चोरी, पीड़ित महिला शिकायत करने पहुंची तो एस.आई महिला अधिकारी ने आवेदन लेने से किया इनकार, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठने लगा सवालिया निशान……
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे चोरी, पीड़ित महिला शिकायत करने पहुंची तो एस.आई महिला अधिकारी ने आवेदन लेने से किया इनकार, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठने लगा सवालिया निशान……

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना के करीब 2 किलोमीटर दूर चोरी की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. वही चोरी कि घटना से संबंधित मामले को लेकर शिकायत करने थाना पहुंची पीड़ित महिला को आवेदन लेकर जाँच का संतवाना देने कि जगह सिरगिट्टी थाना पर पदस्थ एस.आई महिला पुलिस अधिकारी ने आवेदन लेने से इनकार करते हुए शाम को आना कहकर उन्हें चलता कर दिया.


नगर निगम बिलासपुर जोन क्रमांक 2 सिरगिट्टी मे स्थित एक मकान पर चोरी की घटना की चर्चा होने से मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले पर प्रार्थी लक्ष्मी सिंह पति श्यामलाल सिंह के अनुसार वह वार्ड क्रमांक 12 जय बूढ़ादेव कि निवासी है. वह सह परिवार के साथ पिछले एक सप्ताह से शिव महापुरान की कथा सुनने जिला रायपुर गई थी. 31 जनवरी 2024 कि शाम लगभग 6:30 बजे वह जब अपने घर निवास स्थान पहुंची तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ है. वही घर के अंदर जाकर देखा तो रखे गए सामग्री अस्त-व्यस्त स्थित मे बिखरे हुए है. और कुछ कीमती सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दिया.
जिसके बाद परिजनों ने फोन के माध्यम से पुलिस को घटना से अवगत कराया. मामले पर सूत्र बताते हैं कि सिरगिट्टी थाना से तीन पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और पीड़ित से कहा कि आप लोग सुबह आकर अपराध पंजीबद्ध करा सकते हैं. जब पीड़ित महिला अपने परिजन के साथ सिरगिट्टी थाना जाकर अपराध पंजीबद करने के लिए आवेदन दिया तो मौके पर मौजूद एक महिला एस. आई अधिकारी ने आवेदन लेने से इनकार करते हुए कहा कि आप लोग शाम को आए. रात में ड्यूटी करने के कारण अभी थाना में ड्यूटी करने वाले की संख्या कम है. फिलहाल देखने वाली होगी कि उक्त चोरी जैसे घटना पर सिरगिट्टी पुलिस कब तक अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करती है

