बेलगहना चौकी पुलिस ने पत्नी के हत्यारा पति को किया गिरफ्तार

बेलगहना चौकी पुलिस ने पत्नी के हत्यारा पति को किया गिरफ्तार

बेलगहना चौकी पुलिस ने पत्नी के हत्यारा पति को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

बिलासपुर – पत्तल पतरी नहीं सिलने से उपजे मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपने पत्नी को डंडा से मार हत्या कर दिया. जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.01.25 को प्रार्थी नौजन सिंह सौता निवासी सोनसाय नवागाव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.01.2025 के रात्रि 11:00 बजे उसके भतीजा बुद्धू सिंह सौता के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती फूल बाई सौता को पत्तल पतरी बनाने बोला गया जिस पर पत्नी फूलबाई सौता के द्वारा मना करने पर पति द्वारा गुस्से में आकर सिर में डंडा से मारकर हत्या कर दिया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 103(1) BNS सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) अवगत कराया गया जिनके दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) ,श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) महोदया कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर फारेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, आरोपी बुद्धू सिंह सौता पिता स्व. सहसरम सौता उम्र 60 वर्ष निवासी सोनसाय नवागाव सौतापारा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर बारीकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब बांस एवं तेंदु के डंडा को आरोपी के निशांदेही पर गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया,आरोपी के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.01.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, HC 520 नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल, अंकित जायसवाल महिला आरक्षक किरण राठौर का विशेष योगदान रहा ।

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *