जिला कलेक्टर के समक्ष सेवा निवृत्त फौजी आशीष कुमार पाण्डेय ने लगाई गुहार, कहा कौशल परीक्षा से वंचित रखने किया गया षड़यंत्र, मुझे दिया जाए एक अवसर….
जिला कलेक्टर के समक्ष सेवा निवृत्त फौजी आशीष कुमार पाण्डेय ने लगाई गुहार, कहा कौशल परीक्षा से वंचित रखने किया गया षड़यंत्र, मुझे दिया जाए एक अवसर….

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर- देश की सेवा कर सेवानिवृत होने वाले एक्स फौजी आशीष कुमार पाण्डेय ने जिला कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी व्यथा बताई. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन राजस्व स्थापना बिलासपुर के द्वारा सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसमे कि विधिवत प्रक्रिया में वह शामिल रहा आरोप है कि वाहन चालक के रिक्त पद हेतु मेरिट सूची में सेवानिवृत्ति फौजी आशीष कुमार पाण्डेय का नाम होने के उपरांत भी उन्हें कौशल परीक्षा की सूचना प्रदान नहीं किया गया. जिसके कारण उन्हें कौशल परीक्षा से वंचित होना पड़ा.
मीडिया के समक्ष आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि वह
कटघोरा जिला-कोरबा छ.ग. का निवासी है. एवं भारतीय सेना से सेवा निवृत्त फौजी है. आगे उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में मेरा ट्रेड डीएमटी ड्रायवर था मेरे द्वारा लगातार भारतीय सेना में वाहन चालक का कार्य किया गया। संदर्भित विज्ञापन अनुसार वाहन चालक के रिक्त पद हेतु मेरे द्वारा नियमानुसार निर्धारित समयावधि में बिलासपुर कार्यालय में आवेदन प्रस्तु किया गया। आरोप है कि समस्त निर्धारित मापदंड एवं कार्यालय से जारी मेरिट सूची में नाम दर्ज होने के उपरांत भी कौशल परीक्षा से बिना सूचना के प्रार्थी को वंचित रखा गया है
जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सेवानिवृत्ति फौजी आशीष कुमार पाण्डेय ने किया माँग…


जिलाधीश के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर श्री पाण्डेय ने कहा
आपके कार्यालय द्वारा जारी विज्ञापन दिनांक 01.06.2023 अनुसार मेरा नाम मेरिट सूची में आने उपरांत कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर छत्तीसगढ़ पत्र कमांक क/वित्त-1/2024/4557/ बिलासपुर दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को मेरे नाम से पत्र जारी किया गया. जिसमें मुझे दस्तावेजो के सत्यापन हेतु दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर कार्यालय के कक्ष कमांक 43 में कार्यालयीन समय 10:00 से 5:30 तक उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत् उक्त दिवस को मेरे द्वारा अपने शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजो का सत्यापन कराया गया। उक्त प्रेषित विधिवत स्पीड पोस्ट सूचना क्रमांक RC400616867IN के द्वारा प्रेषित किया गया था जिससे समय पर आपके कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजो का सत्यापन कराया एवं सत्यापन अवधि में आपके कार्यालय के सत्यापनकर्ता कर्मचारीयों द्वारा अवगत कराया गया कि आपको अब कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित होने हेतु पृथक से सूचित किया
आरोप है कि चालक पद हेतु आशीष कुमार पाण्डेय का
नाम मेरिट लिस्ट में आने उपरांत एवं दस्तावेजो के सत्यापन किये जाने पश्चात् लगातार कौशल परीक्षा की तिथि की सूचना का इंतजार करता रहा। परंतु किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नही हुई एवं दिनांक 30 मार्च 2025 को एक मित्र के माध्यम से प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई कि कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर छ.ग. पत्र कमांक क/वित्त-1/2025 बिलासपुर दिनांक 11 मार्च 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति कि जिला प्रशासन राजस्व स्थापना के तहत तृतीय श्रेणी के पदो पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन 1-6-2023 के अनुकम में वाहन चालक पद की कौशल परीक्षा दिनांक 20.21. एवं 22 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक स्थान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर लगरा (ट्रैफिक पार्क) जिला बिलासपुर में आयोजित की गई है। इस प्रकार का पत्र जारी किया गया है।
अभ्यर्थीयों को पृथक से सूचना जारी करने मे चूक या फिर योजनाबद्ध तरीके से किया गया कोई गहरी साजिश ?
अभ्यर्थी ने यह भी कहा कि उक्त पत्र/प्रेस विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया गया कि संबंधित अभ्यर्थीयों को पृथक से सूचना जारी किया जा रहा है। जबकि अभ्यर्थी सेवा निवृत्त फौजी आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा है कि मुझे किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दिया गया है। यदि सूचना दिया जाता तो मेरे आवेंदन कि कंडिका (01) उल्लेखित जिसमें मेरा नाम मेरिट सूची में आने उपरांत दस्तावेजो के सत्यापन हेतु उपस्थित होने हेतु स्पीड पोस्ट कर सूचना दिया जिसके उपरांत मैं उपस्थित हुआ। परंतु कौशल परीक्षा तिथि अर्थात दिनांक 20,21, एवं 22 मार्च 2025 में उपस्थित होने हेतु मुझे किसी भी प्रकार का पत्र प्राप्त नही हुआ और न ही मुझे स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया जैसे कि दस्तावेजो के सत्यापन में मुझे पूर्व मे प्रेषित किया गया था।
श्री पाण्डेय ने जिलाधीश के समक्ष अनुरोध किया है कि वर्तमान परिवेश में मोबाईल नंबर, व्हाटउप, मेल, सभी आवेंदन पत्रो में लिया जाता है उरोक्त सूचना माध्यम से भी मुझे कौशल परीक्षा हेतु सूचित किया जा सकता था। परंतु बिना सूचना के कारण मैं वाहन चालक के पद हेतु कौशल परीक्षा से वंचित रह गया। जिससे मै मानसिक रूप से व्यथीत हूं। मैं भारतीय सेना का एक सेवानिवृत्त फौजी जिसने देश लिये देश के विभिन्न स्थानों पर कर्तव्य निष्ठा से सेवा की है मेरे साथ अन्याय हुआ है तथा आपसे न्याय का अनुरोध है एवं वाहन चालक कौशल परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित करते हुए अवसर दिया जावे ताकि वाहन चालक पद हेतु अपनी योग्यता प्रस्तुत करने का मौका मिले.
