सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व मे बिल्हा वृत्त पर किया गया छापामार कार्यवाही….
सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व मे बिल्हा वृत्त पर किया गया छापामार कार्यवाही….


बिलासपुर – जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश एवं प्र. सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में हिर्री एवं चकरभांठा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं, निर्माणकर्ताओं पर आबकारी वृत्त बिल्हा द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया यह कि दिनांक 22-4-24 एवं 19-04-25 को मारे गए छापो की संख्या-05 एवं कायम प्रकरण – 05 रही जिसमे उक्त कार्यवाही के दरमियान मात्रा -117 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया. वही कार्यवाही के दरमियान – 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अजमानतीय प्रकरण – 03
दिनांक 22-04-25
1. प्रमोद महिलांगे पिता भागिरथी ग्राम खजूरी थाना हिर्री से 35 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया.
2. अढोलिया मोहल्ला बोदरी थाना चकरभाठा से 75 ली महुआ शराब तथा 780 कि ग्राम महुआ लहान
प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया|
विदित हो कि दिनांक 19-04-25 को ग्राम सकर्रा थाना हिर्री से आरोपी हेम प्रकाश चक्रधारी के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब एवं 30 कि ग्राम महुआ लहान जप्त कर 34(2) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया था।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र जामडे ,मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक प्रभूवन बघेल का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

