छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ चुनाव की घोषणा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए ओ. पी. साहू
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ चुनाव की घोषणा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए ओ. पी. साहू

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – लोकतंत्र प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहू संघ चुनाव किए जाने की घोषणा किया गया है. जिसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया 1 मई 2025 से प्रारंभ किया जाना है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में चार चरणों में यह चुनाव आयोजित किया जाना है. उक्त सामाजिक पदाधिकारी नियुक्त करने हेतु लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव को संपन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश साहू (अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ ) को बनाया गया है.

गौरतलब है कि श्री ओ पी साहू सिरगिट्टी परिक्षेत्र जिला बिलासपुर निवासी हैं. वह समाज के विभिन्न पदों पर रहकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह किए है. पेशे से अधिवक्ता एवं सामाजिक अनुभव होने के कारण आगामी दिनों में होने वाले प्रदेश साहू संघ के चुनाव संचालन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.
चार चरणों में इस तिथि के मध्य होगा चुनाव संपन्न

1 प्रथम चरण (1 मई से 30 जून 2025) तक ग्रामीण एवं नगरी निकाय स्तर की इकाइयों का चुनाव
2 द्वितीय चरण ( 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025) तक परिक्षेत्र साहू संघ का चुनाव
3 तृतीय चरण ( 1 अगस्त – 31 अगस्त 2025) तक तहसील साहू संघ का चुनाव
4 चतुर्थ चरण ( 1 सितंबर से 30 अक्टूबर 2025) तक जिला एवं प्रदेश साहू संघ का चुनाव संपन्न कराया जाना है.

