आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा को डिजिटल भुगतान से परहेज, पथरिया शराब दुकान कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था ठप, मोहतरमा डिजिटल भुगतान व्यवस्था सुधारने करती नहीं जुगत पथरिया शराब दुकान कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था ठप होने से प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व नुकसान !
आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा को डिजिटल भुगतान से परहेज, पथरिया शराब दुकान कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था ठप, मोहतरमा डिजिटल भुगतान व्यवस्था सुधारने करती नहीं जुगत
पथरिया शराब दुकान कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था ठप होने से प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व नुकसान !

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासकीय शराब दुकान
राजस्व आय कि दृष्टि से प्रमुख स्रोत माना जाता है. इसलिए शराब कि नई नीति के अनुरूप शासकीय दुकाने बढ़ाई जा रही है. जिससे कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक एवं शासकीय दुकान से शराब की बिक्री बढ़ाई जा सके. इस योजना के पीछे का लक्ष्य शासकीय खजाने में राजस्व की आए में वृद्धि मानी जाती है. सरकार ने चखना दुकान एवं ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया है. ताकि शराब प्रेमीयो के पास नगद न होने की स्थिति में वह डिजिटल भुगतान का उपयोग करके अपनी पसंदीदा शराब क्रय कर सके. लेकिन सरकार की यह व्यवस्था आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा को शायद पसंद नहीं आ रहा है. इसीलिए अपने प्रभार क्षेत्र पथरिया शराब दुकान पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था ठप पढ़ने के बाद भी मोहतरमा उसे सुधारने में रुचि नहीं ले रही है.
गौरतलब है कि जिला मुंगेली अंतर्गत पथरिया में अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुकान पर लंबे समय से डिजिटल भुगतान व्यवस्था ठप पढ़ी है. खबर की पुष्टि करने के लिए मीडिया ने मौके पर जाकर जानकारी लिया. इस दरमियान शराब दुकान पर उपस्थित एक विक्रेता ने दबी जुबान में कहा कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था यहां नहीं चल रही है. वही आबकारी विभाग के प्रभार क्षेत्र वाले अधिकारी के बारे में जानकारी लिया गया तब स्थिति को भागते हुए मौके पर मौजूद सीनियर सेल्समैन ने सामने से आकर कहा कि इस क्षेत्र कि आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा है. वही ऑनलाइन भुगतान के संबंध में जानकारी लिया गया तब उनका कहना था पिछले दो दिनों से सरवर खराब है. इसलिए ऑनलाइन भुगतान कि व्यवस्था वर्तमान में उपलब्ध नहीं है.
पथरिया शराब दुकान कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था ठप होने से प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व नुकसान !
राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान से होने वाले राजस्व आय को देखते हुए शराब प्रेमियों कि सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था मुहैया करया है. जैसे अधिकांश शराब दुकान के पास चकना दुकान देखने को मिलता है. जहां पर मदिरा प्रेमी आराम से बैठकर शराब का सेवन करते है.वही सरकार ने डिजिटल भुगतान की व्यवस्था भी कर रखा है. लेकिन जिला मुंगेली के पथरिया अंग्रेजी शराब दुकान पर यह व्यवस्था लंबे समय से ठप रहने कि बात कही जा रही है. जिसे सुधारने का प्रयास अब तक आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा द्वारा नहीं किया गया है. इस संबंध में निरीक्षक से लगभग 2:30 मिनट तक बात की गई तब उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बैंकिंग और सर्वर में यीशु होने के कारण ग्राहक के पैसे तो कट जाते हैं लेकिन हमें दिखाई नहीं देगा तो ग्राहक को वाइन नहीं दिया जा सकता है दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जो कैश कलेक्शन एजेंसियां होती हैं वह सब कुछ मेंटेन करती है उनके द्वारा फिजिकल जमा कराया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण कभी कभी सुपरवाइजर के ऊपर एलिगेशन भी आ जाता है. वहीं अगर निरीक्षक मैडम के बयान पर गौर किया जाए तो इन्होंने एक बार भी यह नहीं कहा कि हम कार्य प्रणाली में सुधार करने का प्रयास करते हुए डिजिटल भुगतान को प्रमुखता के साथ बढ़ावा देने कि कोशिश करेंगे. आबकारी निरीक्षक उम्मी रोमा की प्रतिक्रिया से यह प्रतीत हो रहा है कि डिजिटल भुगतान को वह स्वयं प्राथमिकता नहीं देना चाह रही है. वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व नुकसान छत्तीसगढ़ शासन को होना बताया रहा है.
शादी ब्याह के सीजन में शहर से भी लोग पहुंच रहे पथरिया शराब दुकान, ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था न होने से ग्राहकों को हो रही परेशानी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में अधिकांश शादियां गर्मियों में ही किए जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसान फरवरी तक अपना धान बेच लेते हैं. इसके बाद किसान अपने वयस्क बेटा, बेटी कि शादी ब्याह का आयोजन करते हैं. इस दरमियान नाते रिश्तेदार लोग भी शहर से ग्रामीण अंचल में आते-जाते हैं. ऐसी स्थिति जिला मुंगेली के पथरिया पर देखने को मिल रहा है विगत कुछ दिनों पहले शहर से कुछ लोग शादी ब्याह के कार्यक्रम पर पथरिया आए हुए थे इस दरमियान उन्होंने मेहमान खातिरदारी के लिए पथरिया पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पहुंच कर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से शराब खरीदना चाहा तब बताया गया कि यहा पर ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था नहीं है इसके बाद कुछ लोग बैरन लौट गए. बताया जा रहा है कि ऐसे ही कई कस्टमर ऑनलाइन भुगतान सुविधा नहीं होने के कारण दुकान से वापस खाली हाथ लौट जाते हैं इन दिनों खासकर पथरिया क्षेत्र के शराब प्रेमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चर्चा यह भी है कि यह समस्या लंबे समय से देखने को मिल रही है.बहरहाल देखने वाली बात होगी कि पथरिया शराब दुकान पर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली में कब तक सुधार हो पाती है

