नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप खेल का आयोजन,छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे बनाए गए ब्रांड एंबेसडर
नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप खेल का आयोजन,छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे बनाए गए ब्रांड एंबेसडर

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कि न्यायधानी पर ग्रेपलिंग रेसलिंग कुश्ती महासंघ द्वारा 3 दिवसीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप खेल का आयोजन किया जा रहा है. खेल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा तय कि गई है. जिसके तहत अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 उम्र तक की खिलाड़ियों के द्वारा यह खेल खेला जाएगा. वही युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस खेल के लिए छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है
नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दिया कि यह नेशनल चैंपियनशिप (ग्रेपलिंग रेसलिंग कुश्ती) छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार आयोजियत किया जा रहा है. जो कि बहतराई इनडोर स्टेडियम जिला बिलासपुर में खेला जाएगा.जिसमे युवक एवं युवती खिलाड़ी के रूप में सम्मिलित होंगे. यह खेल 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक आयोजित है. इस खेल में लगभग 15 राज्यों से खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. जो 26 जुलाई तक इनडोर स्टेडियम बहतराई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे. जिन्हें विधिवत प्रक्रिया के तहत मापतौल कर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. खेल आयोजन समिति ने यह भी बताया कि हमारे संस्था के द्वारा 4 बार नेशनल लेवल का कार्यक्रम अन्य राज्यों में किया जा चुका है.




पहले चैंपियनशिप 2021 में दिल्ली, वर्ष 2022 हल्द्वानी यूके,वर्ष 2023 गोण्डा उत्तर प्रदेश, वर्ष 2024 हरिद्वार में किया जा चुका है. वही आगामी दिनों में 5 वी बार नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट होने वाला है. जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम बार आयोजित है.
नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग कुश्ती खेल के ब्रांड एंबेसडर अखिलेश पांडे से सीधी बातचीत….

न्यायधानी में आयोजित इस खेल हेतु बनाए गए ब्रांड एंबेसडर छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे से चर्चा किया गया. उन्होंने इस खेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि नेशनल लेवल का चैंपियनशिप हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने जा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम कि गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया कि नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप खेल का आयोजन जिला बिलासपुर के बाहतराई में स्थित इनडोर स्टेडियम में किया गया है. खेल के आयोजन समिति द्वारा मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. यह खेल संभवत छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए नया है. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि खेल मनुष्य के जीवन का अभिन अंग है. खेल किसी भी प्रकार से हो खेलने से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है. मेरे विचार से इस तरह के खेल का आयोजित किए जाते रहना चाहिए. ग्रेपलिंग रेसलिंग खेल को आयोजित करने वाले खेल आयोजन समिति को मैं बधाई देता हूं. और आशा करता हूं कि इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जिला, देश, प्रदेश का नाम रोशन करें.

