सराफा व्यवसाय संघ ने किया प्रेस वार्ता, ग्राहकों को दिया संदेश…… 

सराफा व्यवसाय संघ ने किया प्रेस वार्ता, ग्राहकों को दिया संदेश…… 
सराफा व्यवसाय संघ ने किया प्रेस वार्ता, ग्राहकों को दिया संदेश……

 

 

 

 

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ ने प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दरमियान संगठन के पदाधिकारी  ने जागरूकता संदेश के तहत ग्राहक सुरक्षित को खरीदारी करने हेतु जागरूक  किया. साथ ही व्यापारियों से ईमानदारी के तहत व्यापार करने का संदेश दिया.

 

शनिवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से संघ ने अपनी राय सार्वजनिक किया उन्होंने कहा कि सोने के आभूषण खरीदना केवल एक लेनदेन नहीं बल्कि विश्वास और पारदर्शिता से जुड़ा मुद्दा है. इसलिए छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ के अंतर्गत आने वाली सभी प्रतिष्ठित व्यापारी पारदर्शित नीतियों का पालन करते हैं.ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत आम जनों की  विश्वास की सुरक्षा हेतु  निम्नलिखित बिंदुओं के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ ने आभूषण खरीददारी के दरमियान  ग्राहकों को कुछ बातों का ख्याल रखने के लिए हिदायत दिया है

 

 

 

 

प्रेस वार्ता के दरमियान  दूसरी ओर यह विषय चर्चा कर रहा की बड़े बिजनेस हाउस के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को प्रलोभन देकर बुलाया जाता है. जैसे की प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्राहकों को सोने कि रेट पर छूट देने की झूठी वह लोक लुभावाने स्कीम बात कर दुकान तक बुलाया जाता है. लेकिन ग्राहक जब मौके पर पहुंचते हैं तो उन्हें योजनाबद्ध तरीके से दुकानदार द्वारा आभूषण खरीदारी करने को मजबूर किया जाता है दूसरी ओर कारपोरेट कल्चर के तहत कार्य करने वाले बड़े सोना व्यापारी अपना मुनाफा करने की उद्देश्य से  मनगढ़ंत माहौल बनाकर सराफा बाजार को शराफत से बाहर करने का प्रयास कर रहे है.

 

ऐसी स्थिति में जो लोग  भरोसा करके सुंदर सा आभूषण की खरीदारी करते हैं और विश्वास करते हैं कि उनका सोना  100% शुद्ध होगा लेकिन वह धोखा में रहते हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि विश्वास निरंतर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आती है और ग्राहक उसे सोनार के बोले हुए वचनों के अनुसार अपनी खरीदारी कर लेता है लेकिन जैसे ही उसे अपने आभूषणों को किसी मजबूरी के कारण बेचना पड़ता है तब उसे पता चलता है कि उसके साथ उस सराफा कारोबारी ने धोखा कर किया है और ऐसी कोई भी शिकायत आने पर वह कारोबारी अपने ग्राहक को टूटने नहीं देता और अधिक पैसे का वापसी का लेनदेन करके मामले को दबा लेता है. सराफा बाजार में ऐसी घटना लगातार हो रही है जिसके चलते छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ का गठन किया गया और ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने की मुहीम चालू की गई जिसके चलते ग्राहकों को शिकायत करने का एक प्लेटफार्म मिला जिसमें सराफा व्यवसाय और ग्राहक के बीच जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच करके यथा उचित कार्यवाही करने का बीड़ा इस संघ ने उठा रखा है

 

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *