बाल संप्रेषण गृह में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप……..
बाल संप्रेषण गृह में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप……..

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप में बाल संप्रेषण गृह सरकंडा नूतन चौक बिलासपुर में हाउस फादर के पद पर पदस्थ जल किशोर कुर्रे के खिलाफ जिला धमतरी, रुद्री थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
रुद्री पुलिस के अनुसार एक युवती जो कि जिला धमतरी कि रहने वाली है. और जिला में हि एक शासकीय विभाग पर कार्यरत है. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि जल किशोर कुर्रे युवक नामक व्यक्ति ने माह मार्च 2023 में फोन करके कहा कि वह जिला बिलासपुर का निवासी है और शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है. जिसके बाद युवती एवं जलकिशोर कुर्रे के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रही और नजदीकियां बढ़ने लगी. बताया जा रहा है कि बातचीत का सिलसिला लगभग 8 माह तक चला रहा. आरोप है कि इसी बीच 4 नवंबर 2023 को जल किशोर कुर्रे ने युवती को मिलने के लिए जिला बिलासपुर बुलाया. युवती अपने सहेली के साथ रेलवे स्टेशन बिलासपुर पहुंची. तब बाल संप्रेषण गृह नूतन चौक सरकंडा जिला बिलासपुर पर पदस्थ जल किशोर कुर्रे ने रेलवे स्टेशन से अपने साथ निवासरत बाल संप्रेक्षण में स्थित क्वार्टर पर लेकर आया. बातचीत करने के बाद युवती की सहेली दूसरे कमरे में सो गई. आरोप है है कि इसी बीच जल किशोर कुर्रे के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर रात करीब 11:30 बजे युवती के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया गया.
धमतरी निवासी युवती द्वारा लगाए गए यौन शोषण के मामले पर उनका यह भी दावा है कि उक्त क्वार्टर में जल किशोर कुर्रे द्वारा 14 बार शारीरिक संबंध बनाया गया. प्रार्थी युवती ने अपने शिकायत पर यह भी बताया कि आखरी बार दिनांक 12.3.2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में करीब 9:00 बजे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है. शिकायतकर्ता युवती ने यह भी दावा किया है कि वर्ष 2023 से अब तक गाड़ी, टीवी, मोबाइल एवं अन्य खर्चो के लिए करीब 3 लाख 50 हजार रुपए अनावेदक ने लिया है. और जब शादी करने के लिए युवती ने कहा तब जल किशोर कुर्रे ने शादी करने से इनकार कर दिया. अब पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद मामले पर जिला धमतरी थाना रुद्री पर जीरो में एफ. आई. दर्ज किया गया है एवं पुलिस द्वारा केस डायरी जिला बिलासपुर में भेजने की तैयारी की जा रही है.

