महिला बाल विकास विभाग संविदा कर्मचारी अजय पटेल के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत….

महिला बाल विकास विभाग संविदा कर्मचारी अजय पटेल के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत….

महिला बाल विकास विभाग संविदा कर्मचारी अजय पटेल के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत….

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई मे कार्यरत संविदा कर्मचारी अजय पटेल के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत जिला कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष किया गया है. जहां से जांच हेतु  पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है. इस मामले की जांच सिविल लाइन थाना द्वारा किया जा रहा है.

किशोर न्याय बोर्ड में अपचारी बालकों का जमानत आवेदन प्रस्तुत करने के बाद एक सामाजिक रिपोर्ट तैयार करना होता है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अजय पटेल विधिक सह परिविक्षा अधिकारी द्वारा सामाजिक रिपोर्ट तैयार किया जाता है. मामले पर शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र पर उल्लेख किया है कि अपचारी बालको के परिजन को डराया धमकाया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हारा बालक का जमानत नहीं होगा. तुम्हारा बालक अंदर ही रहेगा तुम्हारा बालक मेरे रिपोर्ट से ही छूटेगा. ऐसा कहते हुए अवैध रूप से पैसों की मांग करना बताया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि किशोर न्याय बोर्ड परिसर में वह शराब के नशे में उपस्थित रहता है. मामले पर यह भी बताया जा रहा है कि कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों को मौखिक शिकायत की गई है. जिसको लेकर के उसे समझाईस दी जा चूकि है. लेकिन उसके व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं आया है.

 

 

विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल पर यह भी आरोप है कि अपचारी बालकों के परिजनों को अपने द्वारा तय किए गए स्थान पर बुलाकर सामाजिक रिपोर्ट तैयार कर उनसे पैसों कि मांग की जाती है. बताया जा रहा है कि अपचारी बालकों का सामाजिक रिपोर्ट उनके निवास स्थल पर जाकर बनाने का नियम है. लेकिन श्री पटेल द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. शिकायतकर्ता का यहां भी आरोप है कि अजय पटेल द्वारा यात्रा भत्ता का दस्तावेज तैयार कर अपने विभाग में पेश करके कई वर्षों से राजस्व को गबन किया गया है. उनके बारे में यह भी बताया गया है कि जो व्यक्ति पैसा देता है उसका रिपोर्ट तत्काल पेश कर देता है और जो व्यक्ति पैसा नहीं देता उसे घुमाया जाता है. जिला बिलासपुर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के संविदा कर्मचारी अजय पटेल द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को पैसा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाए जा रहा हैं. मामले पर मीडिया ने अजय पटेल से उनका पक्ष जाना. मामले उनका कहना था कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठा है.मैंने पुलिस को बयान दे दिया है.

 

फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस तरह की गंभीर मामलों पर कब तक जांच एवं कार्यवाही हो पाती है. शहर में चर्चा है कि इस तरह के ऐसे मामलों पर महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी संज्ञान लेना चाहिए एवं अपचारी बालकों के तैयार किए गए सामाजिक रिपोर्ट कि गंभीर से जांच किया जाना चाहिए. 

 

सुम्मत राम साहू

 (सिविल लाइन थाना प्रभारी)

इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले पर जांच किया जा रहा है फिलहाल प्रथम दृश्य अवैध वसूली की पुष्टि अभी नहीं हो पाया है.

 

 

सुलगते सवाल……

विधिक सह परिविक्षा अधिकारी अजय पटेल कि पदस्थापना से लेकर अब तक उनके द्वारा अपचारी बालकों के तैयार किए गए सामाजिक रिपोर्ट कि जांच कि जाएगी क्या…?

अपचारी बालको के निवास स्थान पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करके सामाजिक रिपोर्ट तैयार करना होता है. जिसके लिए विभाग से कर्मचारी को यात्रा भत्ता दिया जाता है. विधिक सह परिविक्षा अधिकारी अजय पटेल के द्वारा प्राप्त यात्रा भत्ता की जांच की जाएगी क्या….?

 

 

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *