मातृ शिशु जिला अस्पताल में थायराइड जांच के नाम पर 300 रुपए की अवैध वसूली करने वाले ने साक्ष्य – प्रमाण छिपाने राशि लौटाया क्या ? सिविल सर्जन अनिल गुप्ता की भूमिका अवैध वसूली के मामले पर संदिग्ध, शिकायत पर आखिर क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही ?

मातृ शिशु जिला अस्पताल में थायराइड जांच के नाम पर 300 रुपए की अवैध वसूली करने वाले ने साक्ष्य – प्रमाण छिपाने राशि लौटाया क्या ?     सिविल सर्जन अनिल गुप्ता की भूमिका अवैध वसूली के मामले पर संदिग्ध, शिकायत पर आखिर क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही ?

मातृ शिशु जिला अस्पताल में थायराइड जांच के नाम पर 300 रुपए की अवैध वसूली करने वाले ने साक्ष्य – प्रमाण छिपाने राशि लौटाया क्या ?

 

सिविल सर्जन अनिल गुप्ता की भूमिका अवैध वसूली के मामले पर संदिग्ध, शिकायत पर आखिर क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही ?

 

 

 

 

बिलासपुर _ सिविल सर्जन अनिल गुप्ता के प्रभार क्षेत्र मातृ शिशु जिला अस्पताल में आने वाली प्रसूता महिलाओं से थायराइड जांच के नाम पर लंबे समय से अवैध वसूली का खेल संचालित हो रहा है। जिसका खुलासा साक्ष्य प्रमाण के साथ समाचार के माध्यम से किया जा चुका है। मामले पर दिलचस्प बात यह है कि सब प्रमाण होने के बाद भी सिविल सर्जन जांच एवं कार्यवाही को लेकर रुचि नहीं दिख रहे हैं. उनका यह कृत्य मामले पर संदिग्ध नजर आता है.

 

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पूर्व मातृ शिशु जिला अस्पताल बिलासपुर में पदस्थ त्रिलोचन प्रसाद साहू (MLT – मेडिकल लैब टेक्नीशियन) के खिलाफ लिखित शिकायत किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह अपनी धर्मपत्नी का ईलाज कराने विगत दिनो जिला अस्पताल दिनाँक 28. 07.2025 को गया था. जहा पर पर्ची कटाने के बाद डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर के द्वारा ब्लड टेस्ट, थायराइड टेस्ट एवं अन्य टेस्ट कराने के लिए लिखा. प्रार्थी अपनी पत्नी का जिला अस्पताल मे सभी टेस्ट करने को कहा. तब मौके पर मौजूद कर्मचारी त्रिलोचन प्रसाद साहू ने बताया गया कि हमारे यहा पर थायराइड टेस्ट नही होता है। अगर थायराइड टेस्ट कराना है तो आपको 300 रूपए देना होगा.

 

 

 

बताया गया रशि को ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से समय 10:31 बजे दिनाँक 28 जुलाई 2025 को भुगतान किया था जांच रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु दूसरे दिन बुलाया गया था ।उक्त जांच रिपोर्ट निजी संस्था manipal trutest द्वारा जारी किया जाना बताया जा रहा हैं.. पूरे मामले को लेकर मीडिया में समाचार प्रसारित होने के बाद त्रिलोचन प्रसाद साहू ने संभवत साक्ष्य व प्रमाण को छिपाने की नीयत से दिनांक 24 अगस्त 2025 रात्रि 6:49 pm बजे शिकायतकर्ता के फोन पे पर उक्त राशि 300 रुपए वापस भुगतान कर दिया हैं.

 

 

 

बहरहाल देखने वाली बात होगी कि मातृ शिशु जिला अस्पताल बिलासपुर पर आखिर कब तक लूटपाट का खेल चलता रहेगा. समाचार के अगले अंक पर एक बड़ा खुलासा……

 

सुलगते सवाल…..

 

जिला अस्पताल पर पदस्थ त्रिलोचन प्रसाद साहू वसूली के मामले पर मुखौटा, पर्दे के पीछे असली वसूलीबाज अधिकारी कौन है ?

मातृ शिशु जिला अस्पताल में प्रतिदिन प्रसूता महिलाओं कि डिलीवरी के बाद परिजनों से अवैध वसूली करने कोई गैंग सक्रिय हैं क्या…..?

 

 

 

 

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *