सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे श्री राम कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे श्री राम कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर – संपूर्ण भारत में 22 जनवरी को ऐतेहासिक बनाने के लिए श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि भारत ही नहीं समूचा विश्व श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है, देश के कोने कोने में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में जिला बिलासपुर के शहर से लगा हुआ परिक्षेत्र सिरगिट्टी मे सर्व हिंदू समाज एवं क्षेत्र के समाज सेवी व युवा नेता श्री हितेश साहू के नेतृत्व में उक्त दिवस को ख़ास बनाने के लिए धार्मिक आयोजन किया जा रहा हैं, कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए हितेश साहू ने मीडिया को बताया कि यह समूचे सनातनी के लिए गौरव का दिन है हम सभी हिंदुओं को दीप जला कर पूजा पाठ कर भक्तिमय वातावरण का निर्माण करना चाहिए. इसलिए हमारे सर्व हिंदू समाज सिरगिट्टी की ओर से 22 जनवरी को आदर्श नगर सिरगिट्टी पानी टंकी के पास संध्या 6:00 बजे महाआरती व दीपोत्सव और साथ ही 7:00 बजे से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

