महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश के खिलाफ 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप… रेनु प्रकाश की प्रताड़ना से परियोजना अधिकारी को माइनर अटैक, आनन – फानन में जान बचाने जिला अस्पताल अस्पताल भर्ती ?

महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश के खिलाफ 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप…        रेनु प्रकाश की प्रताड़ना से परियोजना अधिकारी को माइनर अटैक, आनन – फानन में जान बचाने जिला अस्पताल अस्पताल भर्ती ?

महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश के खिलाफ 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप…

 

 

रेनु प्रकाश की प्रताड़ना से परियोजना अधिकारी को माइनर अटैक, आनन – फानन में जान बचाने जिला अस्पताल अस्पताल भर्ती ?

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश का जिला कोरबा में इन दिनों प्रशासनिक गलियारों में तापमान तेज है. रेडी टू ईट आवंटन में गड़बड़ी कि आरोप के बाद अब जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने का लेटर बम्ब अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.आरोप है की प्रताड़ना के कारण परियोजना अधिकारी को माइनर अटैक आया. जिसके बाद आनन – फानन में जान बचाने जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.

 

कोरबा जिला महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश के खिलाफ परियोजना अधिकारी ममता तुली ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत किया हैं शिकायत पत्र पर उल्लेख किया गया है कि वह वर्तमान में एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण में पदस्थ है. साथ हि उन्होंने यह भी अवगत कराया की वह शारीरिक रूप से 60 प्रतिशत विकलांग है. इसके बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. परियोजना अधिकारी ने विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत कर जांच करने की मांग किया गया है. शिकायत की बिंदु पर यह भी कहा गया है कि 8 अक्टूबर 2025 को मासिक बैठक 3:00 बजे कि सूचना देकर रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बैठक के दरमियान अन्य परियोजना अधिकारी भी मौजूद थे. इसी बीच कहां गया कि मैं विभागीय योजनाओं में बजट जिला से देती हूं इसकी एवज में मुझसे 50 हजार रुपए की मांग किया गया. राशि देने से इनकार करने पर बाबू को साथ भेज कर रुपए लाने कहा गया.

 

परियोजना अधिकारी कि शिकायत में बाबू शिव शर्मा का जिक्र, आखिर कौन है बाबू शिव शर्मा,, अवैध वसूली में इनकी क्या भूमिका?

 

एकीकृत बाल विकास कोरबा ग्रामीण में पदस्थ परियोजना अधिकारी ममता तुली ने जिला कलेक्टर को किए गए शिकायत में एक बाबू शिव शर्मा का जिक्र किया है. बताया जाता है कि कोरबा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय में कार्यरत बाबू शिव शर्मा कि तूती बोलती है. वह जिला कार्यक्रम अधिकारी के बेहद करीबी माने जाते हैं. श्री शर्मा जी अद्भुत कला में निपुण है जैसे कि सूचना का अधिकार के तहत जानकारी न देना पड़े इसलिए कैसे गोलमोल करके विषय को दबाया जाए वह भली भांति जानते हैं. मगर अफसोस यह की अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाते हैं क्योंकि ऊपर राज्य सूचना आयोग बैठा है. खैर जाने दीजिए. चूकि इस बार मामला एक कदम आगे यानी अवैध वसूली का है . जिसमें बाबू शिव शर्मा का नाम उल्लेख किया गया है शिकायत पत्र में बताया गया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश द्वारा 50 हजार रुपए की मांग को परियोजना अधिकारी द्वारा मना करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कहा गया कि मेरा बाबू शिव शर्मा आपके साथ आपके घर जाएगा अपने घर से लेकर आओ मैं यहीं बैठी हूं. जब तक तुम मुझे पैसे नहीं दोगी यहां से नहीं जाओगी और मैं भी तुमसे पैसे लिए बिना यहां से नहीं जाऊंगी. इस तरह की शिकायत परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया है. मामले पर सवाल उठता है कि डंकी की चोट पर अवैध वसूली की मांग आखिर किसके संरक्षण पर किया जा रहा है. इन सब के पीछे मुख्य सरगना किसी विभाग का मंत्रालय में बैठे कोई आका तो नहीं हैं.बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इस तरह की गंभीर मामलों पर कब तक जांच आदेश जारी किया जाता है.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *