ग्राम पंचायत कुडकई सचिव संतराम यादव के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने वित्तीय अनियमित्ता से लेकर महिला पंच से दुर्व्यवहार का लगाया आरोप…..   बकरी बाजार नीलामी मे सचिव साथ ठेकेदार साठ- गांठ का आरोप, नीलामी से प्राप्त राजस्व राशि नगद 1 लाख रुपए पंचायत खाते में जमा नहीं, अब जाँच का विषय राशि किसके खाते में गई गई ?

ग्राम पंचायत कुडकई सचिव संतराम यादव के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने वित्तीय अनियमित्ता से लेकर महिला पंच से दुर्व्यवहार का लगाया आरोप…..        बकरी बाजार नीलामी मे सचिव साथ ठेकेदार साठ- गांठ का आरोप, नीलामी से प्राप्त राजस्व राशि नगद 1 लाख रुपए पंचायत खाते में जमा नहीं, अब जाँच का विषय राशि किसके खाते में गई गई ?

ग्राम पंचायत कुडकई सचिव संतराम यादव के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने वित्तीय अनियमित्ता से लेकर महिला पंच से दुर्व्यवहार का लगाया आरोप…..

 

 

बकरी बाजार नीलामी मे सचिव साथ ठेकेदार साठ- गांठ का आरोप, नीलामी से प्राप्त राजस्व राशि नगद 1 लाख रुपए पंचायत खाते में जमा नहीं, अब जाँच का विषय राशि किसके खाते में गई गई ?

 

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )

जी.पी.एम – जनपद पंचायत पेंड्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुडकई सचिव संतराम यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमित से लेकर महिला पंचो से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. वही पंचायत में होने वाले बकरी बाजार नीलामी प्रक्रिया में सचिव संतराम एवं ठेकेदार के आपसी साठ गांठ का आरोप लगाए गए है. वही  शिकायतकर्ताओं का यह भी दावा है कि बकरी बाजार नीलामी वर्ष 2025- 26 ठेका से प्राप्त नगद राजस्व 15 लाख में से 1 लाख रुपए सचिव द्वारा पंचायत खाते में आज दिनांक तक जमा नहीं किया गया है.पूरे मामले को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सचिव का स्थानांतरण एवं वित्तीय अनियमितता की जांच करने कहां गया है.

ग्राम पंचायत कुडकई इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि इस पंचायत में लाखों रुपए का गड़बड़ झाला होना बताया जा रहा है. बकरी बाजार ठेका से लेकर, बिही बगीचा, साइकिल स्टैंड, सडक निर्माण एवं अन्य कार्य मे  खर्च किए गए भारी भरकम राशि कि जांच का आवश्यकता है.पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सचिव संतराम यादव के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोल दिया है. गांव की सरपंच एवं पंच ने विभाग के उच्च अधिकारियों को 13 बिंदुओं में लिखित शिकायत किया है. उन्होंने आरोप लगाया है पंचायत सचिव संतराम यादव के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जाता है. उनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है वह लगभग पिछले 4 सालों से पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है. उनके कार्यकाल में बहुत ही वित्तीय अनियमितताएं है. सचिव संतराम यादव के खिलाफ यह भी गंभीर आरोप लगाया गया है कि पंचायत मीटिंग के दौरान प्रस्ताव रजिस्टर में जगह खाली छुड़वाकर हस्ताक्षर कराया जाता है जिसके बाद सचिव द्वारा मनमर्जी प्रस्ताव लिखकर राशि आहरण किया जाता है. जिसकी जानकारी पंचों को नहीं दिया जाता है.

 

बकरी बाजार ठेका 

जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा बकरी बाजार ठेका वर्ष 2024 – 25 ठेकेदार भरत लाल कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप से मिली भगत कर पंचायत को 27 लाख 78 हजार 100 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए ठेकेदार की विरुद्ध उच्च अधिकारियों को कोई उचित पत्राचार नहीं किया गया. यह क्रियाकलाप सचिव की भूमिका पर सवालिया निशान उठाता है बताया जा रहा है कि बकरी बाजार नीलामी वर्ष 2025 – 26 ठेका राशि का 40 प्रतिशत 24 लाख रुपया ठेकेदार द्वारा जमा किया गया. जिसमें 5 लाख एवं 4 लाख रुपए का दो अलग-अलग चेक एवं 15 लाख नगद जमा किया गया था जिसमें 15 लाख नगद को सचिव संतराम यादव द्वारा बैंक में जमा करने के नाम से ले गया एवं उक्त तिथि को 14 लाख रुपया बैंक में जमा किया गया. एवं शेष राशि 1 लाख रुपया पंचायत के खाते में अब भी अप्राप्त है.

 

 

पंचायत नीलामी नियमानुसार ठेकेदार का ठेका निरस्त किया जाना रहा, सचिव ने योजनाबद्ध तरीके से स्थगन आदेश दिलाने में किया मदद ?

 

ग्राम पंचायत कुडकई मे वित्तीय वर्ष 2025-26 मे बकरी बाजार का ठेका राधेश्याम कश्यप को दिया गया था.पंचायत नीलामी नियमानुसार उक्त समय अवधि मे ठेकेदार द्वारा ठेका राशि कि दूसरी किस्त 30 प्रतिशत राशि 18 लाख रुपए पंचायत में जमा किया जाना था. राशि नहीं जमा किए जाने के फल स्वरुप समस्त पंच एवं सरपंच द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर राधेश्याम कश्यप का ठेका निरस्त किया गया एवं 27 अक्टूबर 2025 को समय दोपहर 1:00 बजे नया ठेका किया जाना निर्धारित किया गया रहा सचिव संतराम यादव  पर आरोप है कि ठेकेदार को लाभ दिलाने के लिए नीलामी तिथि को 28 अक्टूबर किया गया. वही नियत तिथि को मनसा पूरी नहीं हो पाई तब अचानक दोपहर 2:00 बजे सचिव द्वारा अपरिहार्य कारण बताकर ठेका निरस्त कर दिया गया. बताया जाता है कि वर्तमान में उक्त नीलामी पर एसडीम कार्यालय से ठेकेदार ने स्थगन प्राप्त किया हुआ है. बहरहाल पूरे मामले पर जांच की आवश्यकता है.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *