विधानसभा बेलतरा का किसान तौल में ठगी का हो रहा शिकार, विरोध करने पर मंडी अध्यक्ष नियम कायदों का हवाला देकर दबा रहा किसानों की आवाज….? किसानों ने कुदरत के कहर ( बीमारी ) से धान को बचा लिया, मंडी में बैठे दिमक से कौन बचाएगा ?

विधानसभा बेलतरा का किसान तौल में ठगी का हो रहा शिकार, विरोध करने पर मंडी अध्यक्ष नियम कायदों का हवाला देकर दबा रहा किसानों की आवाज….?     किसानों ने कुदरत के कहर ( बीमारी ) से धान को बचा लिया, मंडी में बैठे दिमक से कौन बचाएगा ?

विधानसभा बेलतरा का किसान तौल में ठगी का हो रहे शिकार, विरोध करने पर मंडी अध्यक्ष नियम – कायदों का हवाला देकर दबा रहा किसानों की आवाज….?

किसानों ने कुदरत के कहर ( बीमारी ) से धान को बचा लिया, मंडी में बैठे दिमक से कौन बचाएगा ?

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – 15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी किया जा रहा है जिसे लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन कुछ मंडी पर पुरानी कुप्रथा के कारण किसानों के उत्साह पर ग्रहण जरूर चिंता का विषय है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन किसानों को ठगने वाले कुछ मंडी अध्यक्ष, प्रबंधक का हाल वही पुराने ढर्रे पर संचालित है।

भाजपा सरकार जो किसानों की हितेषी होने का ढोल पिटती है एवं अपने आप को किसान हितैषी  बताती है उनके कार्यकाल में भी कुछ मंडी मे पुरानी प्रथा से कारण किसानों को ठगा जा रहा है। और एन केन प्रकरेण करके किसानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर डंडी मारा जा रहा है।

जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के कुछ गांव  मे किसानों को ठगने का काम मंडी प्रबंधक एवं अध्यक्ष की कर गुजारिश से किया जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति पौसरा पंजीयन क्रमांक 258 मे किसानों से धान खरीदी के दरमियान तौल में ठगने का काम किया जा रहा है. मौके पर मीडिया भी मौजूद थी इस दरमियान देखा गया कि  किसानों से प्रति कट्टी पर  40 किलो तौल की जगह  41. 500  किलोग्राम एवं 41 किलोग्राम लिया जा रहा था. जिसको लेकर के दो किसानों ने विरोध किया.

एक किसान का नाम आसाराम धुरी, दूसरे किसान का नाम जय सिंह ठाकुर बताया जा रहा है. आसाराम धुरी  ने बताया कि प्रत्येक धान की कट्टी पर 41. 500 किलो लिया गया है. उससे लगभग 200 क्विंटल  धान खरीदी मंडी द्वारा क्रय किया जा चुका था. लेकिन जब उसने तौल में अधिक धान लेने का विरोध किया तब मौके पर मौजूद मंडी अध्यक्ष ने किसान के साथ दुर्व्यवहार  करते हुए नियम कायदा बताकर धान की गुणवत्ता में कमी बता दिया. वहीं दूसरे किसान के द्वारा भी तौल में अधिक धान खरीदने का विरोध किया गया तब मंडी अध्यक्ष प्रहलाद यादव के द्वारा किसानों का  धान में भी गुणवत्ता की कमी बता दिया. किसानों के साथ खुलेआम इस तरह का  हिटलर शाही  किया जा रहा है  इस खेल में कौन-कौन अधिकारी शामिल है यह तो अध्यक्ष एवं प्रबंधक ही जाने.

इस धान खरीदी केंद्र पर व्यवस्था चरमराई है.किसानों के उपयोग हेतु बनाए गए शौचालय मे लंबे समय से ताला लगाया गया है. जिसके कारण इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. गौर से देखा जाए तो ताला मे जंग लग चुका है फिलहाल देखने वाली बात होगी कि हमारे इस समाचार के बाद प्रशासन किस तरह से जांच व कार्यवाही करता है।

         सुशांत शुक्ला

  विधायक बेलतरा विधानसभा

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि  मेरे संज्ञान में यह बात आई है तो संबंधित को सुधार व्यवस्था के लिए बोला जाएगा. एवं किसानों से दुर्व्यवहार न किया जाए. अगर ऐसा किया जाता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *