जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के कुछ गांव मे किसानों को ठगने का काम मंडी प्रबंधक एवं अध्यक्ष की कर गुजारिश से किया जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति पौसरा पंजीयन क्रमांक 258 मे किसानों से धान खरीदी के दरमियान तौल में ठगने का काम किया जा रहा है. मौके पर मीडिया भी मौजूद थी इस दरमियान देखा गया कि किसानों से प्रति कट्टी पर 40 किलो तौल की जगह 41. 500 किलोग्राम एवं 41 किलोग्राम लिया जा रहा था. जिसको लेकर के दो किसानों ने विरोध किया.
एक किसान का नाम आसाराम धुरी, दूसरे किसान का नाम जय सिंह ठाकुर बताया जा रहा है. आसाराम धुरी ने बताया कि प्रत्येक धान की कट्टी पर 41. 500 किलो लिया गया है. उससे लगभग 200 क्विंटल धान खरीदी मंडी द्वारा क्रय किया जा चुका था. लेकिन जब उसने तौल में अधिक धान लेने का विरोध किया तब मौके पर मौजूद मंडी अध्यक्ष ने किसान के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नियम कायदा बताकर धान की गुणवत्ता में कमी बता दिया. वहीं दूसरे किसान के द्वारा भी तौल में अधिक धान खरीदने का विरोध किया गया तब मंडी अध्यक्ष प्रहलाद यादव के द्वारा किसानों का धान में भी गुणवत्ता की कमी बता दिया. किसानों के साथ खुलेआम इस तरह का हिटलर शाही किया जा रहा है इस खेल में कौन-कौन अधिकारी शामिल है यह तो अध्यक्ष एवं प्रबंधक ही जाने.