प्रदेश नेतृत्व ने जताया भरोसा, चंद्र प्रकाश सूर्या भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनाए गए….
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – प्रदेश नेतृत्व ने संगठन विस्तार के तहत मस्तूरी विधानसभा मे राजनीति करने वाले चंद्र प्रकाश सूर्या को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा में चंद्र प्रकाश सूर्या को प्रदेश महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधानसभा मस्तूरी मे लंबे समय से सक्रिय राजनीति की भूमिका निभाते श्री सूर्या को देखा गया है वही पार्टी के लिए सदैव समर्पित भाव को लेकर प्रदेश स्तर मे भी इन्होंने कार्य किया है. इसीलिए उनकी सक्रियता, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रदेश में प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्र प्रकाश सूर्या ने शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व एवं समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,“शीर्ष नेतृत्व एवं आप सभी का आभार। आप सबके आशीर्वाद, प्रेम और मुझ पर किए गए विश्वास से ही मुझे कार्य करने की शक्ति मिलती है। प्रदेश नेतृत्व का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा में मुझे प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अनुसूचित जाति समाज के उत्थान, संगठन विस्तार और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।