करुणा माता महिला समिति कि महिलाओं ने दृष्टिहीन छात्राओं को किया बैग वितरण
करुणा माता महिला समिति कि महिलाओं ने दृष्टिहीन छात्राओं को किया बैग वितरण

बिलासपुर – करुणा माता महिला समिति रेलवे क्षेत्र बिलासपुर की महिलाओं द्वारा नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड नई दिल्ली द्वारा संचालित एनएफबी ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय अभिलाषा परिसर तिफरा की छात्राओं से सौजन्य भेंट किया एवं ड्राई फ्रूट्स , सामान तथा बैग वितरण किया गया। वहीं दृष्टिहीन छात्राओं ने सुमधुर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्रों ने महिलाओं से आत्मिक जुड़ाव देखा गया. जहां छात्राओं ने महिलाओं से अपनी भावनाओं को प्रकट किया उन्हें करुणा माता महिला समिति के सदस्यों ने कहा कि बच्चों से मिलकर आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति होती है।
करुणा माता महिला समिति की अध्यक्ष राजकुमारी बघेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष खिलेश्वरी दास, सचिव रेखा, कोषाध्यक्ष लता मार्बल, पीलिया बघेल, सुनीता जाँगड़े, राजेश्वरी टंडन, विमला महिलांगे, सुशीला लहरे, स्नेहा लहरे, सुलोचना रात्रे, पुष्पा, सरस्वती, सुकृता, प्रीति भास्कर के अलावा संस्था की शिक्षिकाएं तथा स्टाफ उपस्थित थे।

