महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है … परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे
महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है … परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद एक महत्वपूर्ण योजना महिलाओं के हित मे संचालित किया जा रहा है। जिसका नाम महतारी वंदन योजना है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना लागू किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन के माध्यम से महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रही है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मे वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दरमियान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र पर महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए महतारी वंदन योजना लागू करने का वादा किया था। जिसे पूरा करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्य को करने के लिए जिन विभागों को जिम्मेदारी दिया गया है वह लगन वह पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मूल रूप से इस महत्वपूर्ण कार्य पर लगे हुए हैं।
जिला बिलासपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत कि परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम कुर्रे से न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे ने इस योजना के बारे में जानकारी लिया तब उनके द्वारा बताया गया कि महतारी वंदन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को महिलाएं बहुत पसंद कर रही है। साथ ही महिलाओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है मेरे कार्य क्षेत्र के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रभारी एवं कार्यकर्ता के माध्यम से 20हजार आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे लगभग 13 हजार आवेदन ऑनलाइन किया जा चुका है.।

आवेदन करने का माध्यम
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीपत श्रीमती पूनम कुर्रे ने बताया कि महतारी वंदन योजना पर आवेदन करने के लिए विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है। जैसे ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी, बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है।
योजना अंतर्गत पात्रता
आवेदनकर्ता महिला 1 जनवरी 2024 कि स्थिति में 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
इस योजना का लाभ लेने के लिए विधवा, तलाकशुदा, परित्यागता महिला भी पात्र रखेंगे
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता
महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिला को 1000 रुपए का भुगतान प्रति माह डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा
यह की सामाजिक सहायता कार्यक्रम / विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रुपए 1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
आवेदनकर्ता महिला का फोटो स्वयं सत्यापित किया हुआ
आवेदनकर्ता महिला के स्वयं एवं पति का आधार कार्ड होना
आवेदनकर्ता महिला द्वारा स्व घोषणा पत्र देना आवेदन पर संलग्न करना है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत
( परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे )
महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को आवेदन फार्म भरवारा जा रहा है। इस कार्य में मेरे साथ सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका लगातार कार्य कर रही है। एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी का विशेष मार्गदर्शन समय-समय पर प्राप्त होते रहता है। शासन के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना का कार्य आगे भी संचालित रहेगा।

