सरकंडा तत्कालीन बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना बाजपेई से वाहन किराया राशि दुरुपयोग करने पर वसूली आदेश जारी  पति को फर्जी बिल पर किया लाखों का भुगतान, जाँच के बाद रिकवरी आदेश  जारी 

सरकंडा तत्कालीन बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना बाजपेई से वाहन किराया राशि दुरुपयोग करने पर वसूली आदेश जारी        पति को फर्जी बिल पर किया लाखों का भुगतान, जाँच के बाद रिकवरी आदेश  जारी 
सरकंडा तत्कालीन बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना बाजपेई से वाहन किराया राशि दुरुपयोग करने पर वसूली आदेश जारी 

 

पति को फर्जी बिल पर किया लाखों का भुगतान, जाँच के बाद रिकवरी आदेश  जारी 

 

 

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू) 

बिलासपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग कि  परियोजना अधिकारी ने फर्जी बिल पर लाखों रुपए का भुगतान किया था । इसके खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित होने एवं शिकायत उपरांत  मामले पर जांच किया गया जो कि शिकायत सही पाया गया  मंत्रालय को प्राप्त प्रतिवेदन से भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है. अब मामले पर मंत्रालय  के आदेश पर विभाग के संचालक ने उक्त राशि के  संबंध मे रिकवरी आदेश जारी किया  है 

 

 

गौरतलब है कि बिलासपुर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा, बिल्हा – 2 संचालित है। जहां पर तत्कालीन  परियोजना अधिकारी रीना बाजपेई  के द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से लाखों रुपए का भुगतान किया गया । बताया जाता है कि उक्त भुगतान परियोजना अधिकारी ने क्षेत्र में दौरे के लिए वाहन का प्रयोग करने के एवज में श्रीवास्तव टूर एंड ट्रेवल्स को किया है यह कि कुल 4 लाख 22 हजार 1 सौ रुपए का 15 किस्त में भुगतान किया जाना बताया जा रहा है।

 

 

इस भ्रष्टाचार के पूरे मामले को लेकर  दिनांक 15.12.20222 को  शिकायत किया गया था जिसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर संचालनालय भेजा जिसके बाद विधिवत संचालनालय से पूरी प्रकरण मंत्रालय भेजा गया. छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से दिनांक  17.8.2023 को कारण बताओं नोटिस तत्कालीन परियोजना अधिकारी रीना  बाजपेई को प्रेषित किया गया जिसका जवाब उन्होंने दिया लेकिन उक्त जवाब अनुशीलन उपरांत समाधानकार नही पाया गया. उसके बाद  10 मई  2024 को  संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर ने रीना बाजपेई तत्कालीन परियोजना अधिकारी  को पत्र प्रेषित कर 4 लाख 22 हजार  1 सौ रुपय 15 दिवस के भीतर जमा करने का आदेश जारी किया है.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *