हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनजमेंट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 12 जुलाई तक

हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनजमेंट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 12 जुलाई तक

हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनजमेंट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 12 जुलाई तक

 

 

 

 

 

बिलासपुर,  जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण देने के बाद संस्था द्वारा प्लेसमेंट कैंप के जरिए नौकरी भी दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु अपने आवेदन सहायक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में 12 जुलाई शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। आवेदन के सबंध में नियम, निर्देश एवं आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन (www.tribal.cg.gov.in) से डाउनलोड कर सकते है एवं अन्य जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर के कार्यालय में उपलब्ध है।

 

 

प्रशिक्षण हेतु स्थाई जाति प्रमाण पत्र, आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य, 50 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंको के साथ 12वीं उत्तीर्ण, 12वीं में एक विषय अंग्रेजी, अंग्रेजी बोलने की न्यूनतम दक्षता, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *