महिला समूह फ़्रेंड्स ओफ़ सान कम्युनिटी का गठन 

महिला समूह फ़्रेंड्स ओफ़ सान कम्युनिटी का गठन 

महिला समूह फ़्रेंड्स ओफ़ सान कम्युनिटी का गठन 

 

 

 

बिलासपुर – जिला में एक नई महिला समूह ” फ़्रेंड्स ओफ़ सान कम्युनिटी ” की स्थापना 6 जुलाई 2024 को की गई. यह समूह कि संस्थापिका शशि सिंह सिसोदिया हैं विगत कुछ दिनों पूर्व  शनिवार को  समूह की पहली बैठक आयोजित की गई , जिसमे सदसयों के सहमति से समूह के उद्देश एवं रूपरेखा बनाई गई. बताया जाता है कि इस महिला समूह का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना , सामाजिक कल्याण के कार्य करना ,पर्यावरण की रक्षा करना ,समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज में सकारात्मक बदलाव लाना एवं युवायों के उन्नयन के लिए कार्य करना. सर्वादित हो कि यह एक निजी संस्थान है. इस महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर समूह के सभी सदस्य वर्षा तिवारी ,आरती द्विवेदी,प्रीति पटेल, संध्या चौहान ,गायत्री शुक्ला, समीक्षा वी .,पुष्पा मिश्रा , ख़ुशबू सिंह , उपस्थित थी .

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *