शहरी परियोजना कि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका के खिलाफ हो सकती है बर्खास्तगी कि कार्यवाही ? महिला बाल विकास विभाग ने 4 कार्यकर्ता एवं 8 सहायिकाओ के खिलाफ कार्यवाही करने भेजा प्रस्ताव
शहरी परियोजना कि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका के खिलाफ हो सकती है बर्खास्तगी कि कार्यवाही ?
महिला बाल विकास विभाग ने 4 कार्यकर्ता एवं 8 सहायिकाओ के खिलाफ कार्यवाही करने भेजा प्रस्ताव

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित शहरी परियोजना बिलासपुर में आंगनबाड़ी पर कार्यरत 4 कार्यकर्ता एवं 8 सहायिकाओं के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा गया है. इन सभी पर आरोप है कि यह लंबे समय से विभाग में सूचना दिए बगैर नदारत है.इनको विभाग द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दिया जा चुका है. लेकिन उनके तरफ से किसी प्रकार की संतोषप्रद जवाब विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. अब मामले पर जल्द हि कार्यवाही होने की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लंबे समय से बिना सूचना दिए नदारत रहने वाले शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है . जिसके परिपालन पर शिक्षा विभाग एवं पशु चिकित्सा सेवाएं व अन्य विभागो के द्वारा सूची तैयार कर कलेक्टर से अनुशंसा लेने के बाद बर्खास्तगी की कार्यवाही किया गया. इसी तरह बिलासपुर महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य करने वाले उन कार्यकर्ता व सहायिका को नोटिस दिया गया है जो बिना सूचना दिए अपने कार्य स्थल से पिछले 1 वर्ष से नदारत हैं.

सूचना का अधिकार से प्राप्त दस्तावेज के अनुसार कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी मे 1 वर्ष से अधिक अवधि तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाली कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की सूची तैयार कि गई है जिसके अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 60 – सावित्री शर्मा (कार्यकर्ता ), केंद्र क्रमांक 83- पूर्णिमा यादव (कार्यकर्ता), केंद्र क्रमांक 192- सोनम यादव (कार्यकर्ता), केंद्र क्रमांक – 10 प्रेम कुमारी गायकवाड (कार्यकर्ता) एवं सहायिका के लिए 8 नाम की सूची तैयार की गई है. जिसमें कि केंद्र क्रमांक – 17 सुनीता यादव ( सहायिका), केंद्र क्रमांक – 191 राजकुमारी बर्मन (सहायिका), केंद्र क्रमांक – 170 नीतू बंजारे ( सहायिका ), केंद्र क्रमांक -169 सुनीता मानिकपुरी (सहायिका), केंद्र क्रमांक 162 उमा दुबे (सहायिका), केंद्र क्रमांक -261 योगिता चार्ज ( सहायिका ), केंद्र क्रमांक – 263 शालिनी मलिक (सहायिका), केंद्र क्रमांक 123 योगेश्वरी राजपूत ( सहायिका ) का नाम शामिल है. बताया जा रहा है की इनकी सूची तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण बनाकर नगर निगम बिलासपुर में भेजा जा चुका है. मामले पर विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस तरह का प्रकरण पूर्व में भी नगर निगम को कार्यवाही करने हेतु भेजा गया था लेकिन एन केन प्रकरण मामले पर कार्यवाही नहीं किया गया.संभावना जताई जा रही है कि इस बार समिति कि बैठक के दरमियान इस कार्यवाही के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण फैसला किया जा सकता है.

