बाबा इंसान अली शाह का महीना उर्स रविवार को वर्ष 2023 का अंतिम दिन होने के कारण भारी भीड़ की संभावना

बाबा इंसान अली शाह का महीना उर्स रविवार को  वर्ष 2023 का अंतिम दिन होने के कारण भारी भीड़ की संभावना

बाबा इंसान अली शाह का महीना उर्स रविवार को

वर्ष 2023 का अंतिम दिन होने के कारण भारी भीड़ की संभावना

 

 

 

 

बिलासपुर। सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का महीना उर्स पाक रविवार को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। बाबा इंसान अली का महीना उर्स चांद की 17 वी तारीख को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है। सुबह 6:30 बजे कुरान ख्वानी मदरसा फैजाने बाबा इंसान अली के छात्र करेंगे। 12:40 बजे मज़ारे पाक का ग़ुस्ल खादिमो द्वारा दिया जाएगा इसके बाद शिजरा ख्वानी दुआ मांगी जाएगी। दोपहर 1:00 बजे से शुद्ध शाकाहारी शाही आम लंगर जारी रहेगा। यह लंगर सैय्यद अल्फाज़ुद्दीन खम्हरिया वाले की ओर से रहेगा। 1:30 बजे नूरानी शाही मस्जिद में जोहर की नमाज होगी इसके बाद दरगाह में सलातो-सलाम पेश किया जाएगा। दिन रविवार और साल 2023 का अंतिम दिन होने के कारण उर्स में भारी भीड होने की संभावना है। दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा गठित इंतेजामिया कमेटी ने एसडीएम मस्तूरी से चार्ज लेने के बाद से उर्स की तैयारियां शुरू कर दी थी जो अब पूरी हो गई है।

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *