नाबालिक युवती यौन शोषण का शिकार, 5 माह की गर्भवती अब मामले को दबाने किया जा रहा प्रयास


नाबालिक युवती यौन शोषण का शिकार, 5 माह की गर्भवती अब मामले को दबाने किया जा रहा प्रयास….

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – न्यायधानी पर एक नाबालिक युवती यौन शोषण की शिकार हुई है. लगातार यौन शोषण के कारण युवती 5 माह की गर्भवती होना बताया जा रहा है. जिसके बाद युवक एवं उसके परिजन कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अब मामला को दबाने का प्रयास कर रहे है.
गौरतलब है कि बाल संरक्षण अधिनियम कानून के तहत नाबालिक युवक एवं युवती की देखरेख एवं संरक्षण का जिम्मा जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग को दिया गया है. इस समाचार लेख के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारी एवं विभाग को मामले से अवगत कराना चाहते हैं. बताया जाता है कि एक नाबालिक युवती जो कि बंधवा पारा वेद टिकारी थाना मस्तूरी निवासी है. जो बिलासपुर छतौना अपने परिवारजनों के यहा आना जाना करती थी इसी बीच उक्त गांव में रहने वाले युवक से उसका परिचय हुआ. वही कुछ दिनों तक आपस मे रिलेशनशिप मे रहने के दरमियान युवती 5 माह कि गर्भवती हो गई.

नाबालिक युवती 16 वर्ष की उम्र में 5 माह की गर्भवती
यौन शोषण की शिकार नाबालिक युवती के बारे में बताया जा रहा है. जब वह गर्भवती हुई तब उसकी उम्र 15 वर्ष थी. इस बाल अपराध की जानकारी जब युवक के परिजनों को पता चला तब कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अपने घर पर रख लिया है. मामले पर विधिक जानकारो का कहना है कि इस तरह के मामलों में अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति एवं उसको संरक्षण देने वाले के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण बनता है. ऐसी स्थिति में युवक एवं उसके परिजन के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाही हो सकती है. बताया जाता है कि वर्तमान समय में उक्त नाबालिक गर्भवती युवती को चकरभाटा थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम छतौना वार्ड क्रमांक 7 धान मंडी के पास एक मकान में रखा गया है. अगर मामले पर संबंधित विभाग संज्ञान लेकर गंभीरता से जांच करें तो दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद हो सकता है.

