नगर निगम सिरगिट्टी क्षेत्र में अवस्था का आलम, अधिकारी – जनप्रतिनिधि अपने में मस्त, आम जनता अव्यवस्था से त्रस्त…


नगर निगम सिरगिट्टी क्षेत्र में अवस्था का आलम, अधिकारी – जनप्रतिनिधि अपने में मस्त, आम जनता अव्यवस्था से त्रस्त…

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत सिरगिट्टी परिक्षेत्र में आम जनता को इन दिनों सड़क पर होने वाली अवस्था को लेकर परेशान होना पड़ रहा है. जिसमें कि सड़क पर बेतार्तिब तरीके से ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले एवं कुछ जगहों पर अतिक्रमण कर किराना व्यवसाय करने वाले लोगो के कारण आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है. इस मसले पर अधिकारी, कर्मचारी और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है.
गौरतलब है कि सिरगिट्टी परिक्षेत्र को नगर निगम में शामिल हुए सालो बीत चुका है लेकिन यहां पर व्यवस्थाएं पुराने ढर्रे पर संचालित है. यहा पर अव्यवस्था का आलम अंडर ब्रिज तारबहार के पास से शुरू होती है. जहां पर शराब भट्टी के आसपास सड़क पर कुछ ठेला वाले बेतर्तिब तरीके से अपनी दुकान लगाकर आवा गमन को बाधित करते हैं. आखिर इन ठेले वालों को किसका संरक्षण प्राप्त है.
शराब भट्टी के पास कुछ मकान मालिक द्वारा सड़क पर ठेला लगवा कर प्रतिदिन 100 रूपए तक वसूली करने कि चर्चा……
सिरगिट्टी परिक्षेत्र में सड़क पर जाम लगने का मुख्य कारण बेतर्तिब तरीके से सड़क पर संचालित करने वाले ठेले पर व्यवसाय करना बताया जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तारबहार के पास स्थित शराब भट्टी के पास कुछ मकान मालिक के द्वारा अपने घर के पास ठेले को रखकर व्यवसाय करने की एवज में संचालक से प्रतिदिन 100 रुपय तक की वसूली किए जाने कि चर्चा हो है. जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ता है. वसूली के संबंध में हो रही चर्चा मे कितनी सच्चाई है यह बता पाना तो मुश्किल है लेकिन अगर किसी प्रकार की सत्यता मामले पर होती है तो यहां पर विचारणीय बात यह है कि सड़क शासन की और टैक्स निजी जेब में जा रहा है. वही मामले पर
बताया जाता है कि लगभ 3 दिनों पूर्व एक जनप्रतिनिधि ने इसका विरोध करते हुए ठेला संचालकों को समझाइएस देकर सड़क के पास उक्त स्थान मे ठेला न लगाने को कहा है. देखने वाली बात होगी कि समझाइए का इन पर क्या असर पड़ता है.

वहीं इसी प्रकार का मामला क्षेत्र मे कुछ जगह और भी देखने को मिलता है.तारबहार क्षेत्र पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल से लगभग 50 मीटर दूरी पर भी यही हाल है.जिसमे कि कुछ जगहों पर अतिक्रमण करके किराना व्यवसाय को संचालित करना बताया जा रहा है.वही इस कार्य में ठेले वाले भी पीछे नहीं है. फोटो पर देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से सड़क पर बेदर्दी तरीके से अपने वाहन को खड़ा करके यातायात को बाधित कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर सड़क पर मवेशी भी बैठे रहते हैं. जिनके कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है. आवश्यकता है की जिम्मेदार अधिकारियों को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए.
