आबकारी विभाग ने शराब दुकान का किया निरीक्षण, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर बिंदुवार जाँच करने किया माँग…….


आबकारी विभाग ने शराब दुकान का किया निरीक्षण, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर बिंदुवार जाँच करने किया माँग…….

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – आबकारी विभाग कि टिम द्वारा न्यायधानी के विभिन्न शराब दुकानों पर निरीक्षण किया गया . इसी क्रम में सिरगिट्टी तारबहार पर स्थित शराब दुकान मे भी जांच की गई.जिसमे कि राजधानी के वरिष्ठ अधिकारीयो को उक्त निरीक्षण के दरमियान शामिल होना बताया जा रहा है. शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मदिरा दुकानों पर मिलावटी शराब बेचने एवं कोचीयो को बल्क मात्रा मे शराब उपलब्ध करा कर विक्रय किए जाने की सूचना पर जांच होने कि चर्चा शहर मे हो रही है.
सिरगिट्टी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतनाम सिंह खनूजा ने अधिकारियों को मौके मे बिंदुवार कराया शिकायत दर्ज…
गौरतलब है कि शनिवार को न्यायधानी मे विभिन्न शराब दुकानों पर आबकारी विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया. इसी क्रम मे सिरगिट्टी तारबहार में स्थित शराब दुकान पर निरीक्षण करने आए आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री खनूजा ने मौके पर बिंदुवार शिकायत कर जांच करने को कहा. मामले पर विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि उन्होंने आरोप लगाया कि चकना सेंटर 31.7.2024 के बाद चल रहे अवैध चकना सेंटर को बंद कराया गया था लेकिन उसके बाद आखिर किसके संरक्षण पर अवैध चकना दुकान संचालित किया गया. वही उनका दूसरा आरोप यह था कि देशी एवं विदेशी शराब दुकानों पर प्लेसमेंट कर्मचारी वर्षो से कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा स्थानीय कोचीयो को बल्क मात्रा में शराब देकर क्षेत्र में बेचवाया जा रहा है.आखिर इन अनैतिक कृत्य के खिलाफ विभाग द्वारा किसी प्रकार कार्यवाही क्यों नहीं किया जाता है. अब मामले पर देखना होगा कि क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए शिकायत पर विभाग कब तक कार्यवाही करता है.
प्लेसमेंट कर्मचारी कि एक ही जगह वर्षों से पदस्थापना, स्थानीय शराब कोचीयो से तगड़ा शाटगाठ ?
कुछ प्लेसमेंट कर्मचारियों का सिरगिट्टी शराब दुकान पर वर्षों से पदस्थापना होने के कारण स्थानीय शराब कोचीयो के साथ तगड़ा शटगाठ होने की चर्चा क्षेत्र में हो रही है अगर इनका प्रभार बदला जाए तो निश्चित ही अवैध रूप से क्षेत्र मे हो रही शराब बिक्री पर लगाम लगाया जा सकता है.

