सिरगिटटी पुलिस ने सटोरियो के विरूद्व किया कार्यवाही, क्षेत्रागंर्त हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते 2 आरोपी गिरफ्तार……
सिरगिटटी पुलिस ने सटोरियो के विरूद्व किया कार्यवाही, क्षेत्रागंर्त हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते 2 आरोपी गिरफ्तार……

बिलासपुर – सिरगिटटी पुलिस ने दो सटोरियो के विरूद्व कार्यवाही किया है. थाना क्षेत्रागंर्त हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते पुलिस ने 2 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले पर संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है, मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास कार्यवाही की गई जहां पर अलग-अलग स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले पृथक- पृथक कुल जुमला रकम 17600 रूपये को आरोपियो – 01 संतोष यादव पिता मनाराम यादव उम्र 38 साल, 02 दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी उम्र 37 साल दोनो निवासी गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

