नगर पंचायत में प्रत्येक घर तक पानी कि व्यवस्था करना हमारा प्रमुख दायित्व – वंदना जेंड्रे
नगर पंचायत में प्रत्येक घर तक पानी कि व्यवस्था करना हमारा प्रमुख दायित्व – वंदना जेंड्रे

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर- नगर पंचायत बिल्हा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेंड्रे अपने क्षेत्र कि जनता लिए सदैव तत्पर रहती है. बताया जाता है कि वह जनता की समस्याओं को जानने, समझने एवं निराकरण करने के लिए सुबह से विभिन्न वार्डों में सक्रिय रहती है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्हें प्रमुख रूप से पानी की समस्या देखने को मिली है. इसलिए उनका मानना है कि हर हाल में प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाना चाहिए. जिसके लिए जलापूर्ति हेतु उच्च स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है की कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर जिला को जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है और पुरे जिले में जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने पूरी व्यवस्था को मुस्तैदी से काम करने के लिए निर्देशित किया है. जल आपूर्ति की कमी होने के कारण नल कूप खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा चुका है साथ ही वाहन गैराज, प्रेसर वाशिंग मशीन में अवैध तरीके से पानी का उपयोग किए जाने वाले पर भी पाबंदी लगी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिल्हा आगमन के पूर्व हलाकि जल जीवन मिशन पर काम करने के दिशानिर्देश पर कार्य चल रहा है. बुधवार को नगर पंचायत बिल्हा में हमारे संवाददाता ने नगर भ्रमण किया. तब इस दरमियान कुछ वार्डो में जनता से नल आपूर्ति के विषय पर चर्चा हुई. तब उन्होंने वार्ड पर पानी आपूर्ति के समस्या को बताया.
ऐसे में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना
जेंड्रे के कार्यालय जाकर जल आपूर्ति पर चर्चा की गई. इस पर अध्यक्ष ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जानकारी दिया और कहा कि अभी उन्हें पद ग्रहण किये दो महीना ही हुआ. मैंने मौके पर जाकर लोगो से मुलाकात करके उन्हें अस्वस्थ किया है कि उन तक पानी हर हाल में पहुंचाया जाएगा. क्षेत्र में बढ़ती जल समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाया जा सके. इसके लिए फिलहाल अधिकारियों को पानी सप्लाई एक टाइम करने को आदेश दिया है इस तरह के आदेश का प्रमुख कारण पानी संरक्षण करना है. श्रीमती जेंड्रे ने यह भी बताया इस वर्ष बिल्हा में जल संकट पहली बार देखने को मिल रहा है. हमारे क्षेत्र की जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूरी पालिका लगी हुई है. हमारे नगर पंचायत में जितने भी पुराने हैंड पंप एवं ट्यूबवेल है उसको सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास पानी टैंकर की कमी है इसलिए शासन से नए लगभग 7 पानी टैंकर कि माँग किया गया है जो की जल्द पूरी होने कि संभावना है. जिसके बाद जलापूर्ति के कार्य में गति आएगी. आने वाले समय में हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हर घर को पर्याप्त पानी मिल सके.

