माता कर्मा महिला शक्ति द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम संपन्न, भारती साहू बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल…….

माता कर्मा महिला शक्ति द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम संपन्न, भारती साहू बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल…….

माता कर्मा महिला शक्ति द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम संपन्न, भारती साहू बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल…….

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे ( संतोष साहू )

बिलासपुर – माता कर्मा महिला शक्ति साहू समाज चकरभाठा द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. जो कि वार्ड क्रमांक 9 स्थित दानवीर भामाशाह साहू भवन तहसील ऑफिस के पास चकरभाठा बोदरी में रखा गया था. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू सम्मिलित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा की आरती कर किया गया. जिसके बाद सभी महिलाओ को कुमकुम और फूल माला भेट कर सम्मानित किया गया. साहू समाज की महिलाओं ने उक्त कार्यक्रम में हरी साड़ी और हरी चूड़ियों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सावन उत्सव को यादगार बनाने के लिए समाज की महिलाओं द्वारा गीत संगीत के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

 

 

 

 

प्रतियोगिता में सावन क्वीन श्रीमती लक्ष्मी साहू, सावन चूड़ी गेम विनर श्रीमती सरोजिनी साहू, श्रीमती सोनिया साहू, बाल पास गेम विनर सीमा श्रीमती भारती साहू, बैलून गेम विनर श्रीमती मोहिनी साहू एवं समाज के सभी वर्ग के महिला शामिल रही. भरपूर उत्साह के साथ महिलाओं ने एक दूसरे के सहयोग से आगामी दिनों में और अच्छा कार्यक्रम करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में सभी को पुरस्कार वितरण किया गया. सावन उत्सव कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विनर बने प्रतिभागी को खास प्रकार का उपहार दिया गया

 

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भारती साहू ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर काम करके समाज का नाम रोशन कर रही है. हमारे साहू समाज की महिलाये भी इस दिशा में आगे बढ़ती जा रही है,उन्होंने यह भी कहा कि आज साहू समाज की महिलाओं के द्वारा जो कार्यक्रम रखा गया है उसमें सम्मिलित होकर बहुत ही अच्छा लगा. इस तरह के कार्यक्रम आयोजन के लिए हर तरह के सहयोग करने की बात कही. उन्होंने सावन उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा कर शुभकामनाएं प्रेषित किया. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर साहू संघ बोदरी चकरभाठा की महिला एवं सभी पदाधिकारियों की विशेष योगदान रहा..

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *