सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी, बिलासपुर की बेटी मिनी ठाकुर का चयन
सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी, बिलासपुर की बेटी मिनी ठाकुर का चयन

बिलासपुर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में जिला बिलासपुर से मिनी ठाकुर का नाम सम्मिलित है. इस बार के सिविल जज परीक्षा परिणाम के टाॅप टेन में 9 बेटियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.बता दें कि है सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी निकली थी. सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी. परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए. प्राप्त अंको के आधार पर इंटरव्यू में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था. लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा व्यवहार न्यायाधीश चयन परीक्षा में बिलासपुर निवासी मिनी ठाकुर पिता स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह ठाकुर (पूर्व पुलिस अधीक्षक कांकेर) ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। सिविल जज के परीक्षा में टॉप 10 में से 9 महिलाओं ने सफलता अर्जित की है, उनमें से एक मिनी ठाकुर भी है। इन्होंने इंजीनियरिंग करने के पश्चात LLB एवं LLM की शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी।
नेहरू नगर निवासी मिनी ठाकुर आदिवासी वर्ग से होने के बाद भी अपनी प्रतिभा के दम पर सूची में सातवां रैंक प्राप्त किया इनके पिताजी पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला कांकेर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बताया जाता है कि पद स्थापना के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ मे उन्हें गोली लगी थी. फिर कुछ दिनों के पश्चात लंबे समय से उनका स्वास्थ्य खराब रहा उसके बाद वह स्वर्गवासी होगा. मिनी ठाकुर की बड़ी बहन जिला बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे चुकी है. साथ हि वह जिला चिकित्सालय जांजगीर में पदस्थ निश्चेतना रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलेश ठाकुर की छोटी बहन है। चयन सूची जारी होने के बाद उनके घर पर बधाई देने के सिलसिला जारी है इस मौके पर मोहल्ले वासी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने बधाई दिया

