महिला बाल विकास विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल के खिलाफ फर्जी सामाजिक रिपोर्ट बनाने का आरोप….. यात्रा भत्ता के नाम पर शासन की राशि गबन करने का भी दावा..

महिला बाल विकास विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल के खिलाफ फर्जी सामाजिक रिपोर्ट बनाने का आरोप…..  यात्रा भत्ता के नाम पर शासन की राशि गबन करने का भी दावा..

महिला बाल विकास विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल के खिलाफ फर्जी सामाजिक रिपोर्ट बनाने का आरोप…..

यात्रा भत्ता के नाम पर शासन की राशि गबन करने का भी दावा..

 

 

 

न्यूज़ छत्तीसगढ़ दुड़े ( संतोष साहू)

बिलासपुर – महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई बिलासपुर मे कार्यरत संविदा कर्मचारी अजय पटेल जो परिवीक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है. उनके ऊपर गंभीर  आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता  के अनुसार अजय पटेल द्वारा अपचारी बालकों का फर्जी सामाजिक रिपोर्ट तैयार किया जाता हैं!एवं यात्रा भत्ता के नाम पर शासन की राशि गबन करने का दावा भी  किया जा रहा है. उक्त मामला कि गंभीरता को देखते हुए विभाग के उच्च अधिकारी ने तत्काल जांच का आदेश दिया है.

 

गौरतलब है किशोर न्याय बोर्ड में अपचारी बालकों का जमानत आवेदन प्रस्तुत करने के बाद परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल के द्वारा सामाजिक रिपोर्ट तैयार करना होता है. उक्त सामाजिक रिपोर्ट को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है. मामले पर आरोप है कि जब अधिवक्ता के द्वारा किसी पक्षकार का जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो किशोर न्याय बोर्ड में संविदा कर्मचारी अजय पटेल द्वारा पैसों की मांग कि जाती है और कहा जाता है कि पैसे देने पर जमानत होने लायक सामाजिक रिपोर्ट बना दूंगा. पैसा दिए जाने पर अजय पटेल द्वारा जमानत मिलने में आसानी हो इसलिए फर्जी बातों को लिखकर सामाजिक रिपोर्ट तैयार किया जाता है. जिसके आधार पर बालक को आसानी से जमानत मिल जाती हैं. एवं पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर रिपोर्ट अपने अनुसार बनाना बतलाया जा रहा है. दूसरा यह भी आरोप लगाया गया है कि पैसे मिलने वाले का सामाजिक रिपोर्ट समय पर किशोर न्याय बोर्ड में जमा कर दिया जाता है. पैसों की मांग पूरा नहीं होने पर समय से रिपोर्ट किशोर न्याय बोर्ड में जमा नहीं किया जाता हैं.

 

 

 

 

 

शिकायत पत्र पर यह भी उल्लेख किया गया है कि अजय पटेल के द्वारा बालकों के परिजनों को डराया धमकाया जाता है. और कहा जाता है कि मेरे रिपोर्ट के आधार पर ही जमानत मिल पाएगा. इसलिए तुम लोग मुझे पैसा दो. जमानत करवा दूंगा. आगे शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि मामले पर निष्पक्षता से उच्च अधिकारी जांच करें और हमसे पूछे तो हम बता देंगे कि किस-किस मामले पर फर्जी सामाजिक रिपोर्ट तैयार किया गया है. वही यात्रा भत्ता मे शासन की राशि गबन करने का आरोपी भी शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया है. साक्ष्य व प्रमाण के रूप में 16 जी.बी पेन ड्राइव विभाग में जमा करने कि चर्चा हैं. जिसमे की 50 MB का फाइल वीडियो – फोटो अजय पटेल का होना बताया जा रहा है.फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस तरह के गंभीर मामलों पर कब तक जांच पूरी हो पाती है.

 

     सुरेश सिंह ठाकुर
जिला कार्यक्रम अधिकारी

इस तरह की शिकायत आई है. मामले की जांच करने कहां गया है. दो दिन पूर्व शिकायतकर्ता ने साक्ष्य एवं प्रमाण के रूप में पेन ड्राइव जमा किया है. जांचकर्ता अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मामले पर निर्णय लिया जाएगा.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *