आबकारी विभाग ने उच्च अधिकारियो के निर्देश में किया कार्यवाही, गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर 05 व्यक्तियों को कराया जेल दाखिल…..
आबकारी विभाग ने उच्च अधिकारियो के निर्देश में किया कार्यवाही, गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर 05 व्यक्तियों को कराया जेल दाखिल…..

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – आबकारी आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 14.10.2025 को जिला के आबकारी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने वृत्त में अवैध शराब की विरूद्ध कुल 07 गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर 05 व्यक्तियों को जेल दाखिल कराया गया तथा उनके कब्जे अधिपत्य से कुल 372.26 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। गस्त निरीक्षण के दौरान तखतपुर वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला के द्वारा तिफरा, उस्लापुर, गनियारी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए सौखीलाल पिता सादीलाल से 67 नग देशी मदिरा प्लेन, मनोज पिता बंशीलाल से 56 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त करते हुए गनियारी स्थित तालाब से कुल 230 लीटर महुआ शराब व 3630 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर विधिवत प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह जहां मस्तूरी वृत्त प्रभारी ऐश्वर्या मिंज द्वारा ठाकुरदेवा के विनोद मिरी से 7.56 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया वहीं कोटा वृत्त प्रभारी दिनेश धु्रव द्वारा ग्राम गोबरीपाट थाना कोटा के संतोष जोशी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।


इसी अनुक्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि लाल पटेल द्वारा थाना हिर्री के ग्राम कुरेली से प्रदीप पात्रे के कब्जे से 42 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद कर गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया। विदित हो कि बिलासपुर आबकारी के द्वारा माह अक्टूबर में अबतक कुल 664.45 लीटर मदिरा एवं 2165 किलोग्राम लहान जप्त कर कुल 49 प्रकरण कायम किये जा चुके है। जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक कुल 818 प्रकरण कायम कुल 5986.98 लीटर शराब तथा 50865 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर कार्यवाही की गयी है। आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी वृत्त प्रभारी अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

