जिला कलेक्टर ने  शहरी आंगनवाड़ी बाड़ी केंद्र में पोट्ठ लइका कार्यक्रम में किया शिरकत……

जिला कलेक्टर ने  शहरी आंगनवाड़ी बाड़ी केंद्र में पोट्ठ लइका कार्यक्रम में किया शिरकत……
जिला कलेक्टर ने  शहरी आंगनवाड़ी बाड़ी केंद्र में पोट्ठ लइका कार्यक्रम में किया शिरकत……
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे ( संतोष साहू) 
बिलासपुर – एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 05 सेक्टर तालापारा में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा  पोट्ठ लइका कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत पालक चौपाल लगाकर  पालकों से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा किया गया।
बताया जाता है कि जिला कलेक्टर  की पहल से महिला बाल विकास विभाग के चयनित आगनवाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे जनचौपाल के माध्यम से पालकों को जोड़कर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए कुपोषण को दूर किये जाने हेतु खान-पान ,स्वास्थ्य व स्वच्छता सम्बंधित जानकारी दिया गया. जिससे प्रत्येक घर के पालक अपने बच्चों के खान पान के प्रति जागरूक हो सके।
उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर  संजय अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी  सुरेश सिंह, परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक उपासना दुबे , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व पालकगण उपस्थित रहे.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *