मंत्री दयाल दास बघेल के विधानसभा क्षेत्र में संदिग्ध प्लांट निर्माणधीन, ग्रामीणों के लिए बना कौतूहल का विषय, यूनिट स्थापना को लेकर रहस्य अभी भी बरकरार ?
मंत्री दयाल दास बघेल के विधानसभा क्षेत्र में संदिग्ध प्लांट निर्माणधीन, ग्रामीणों के लिए बना कौतूहल का विषय, यूनिट स्थापना को लेकर रहस्य अभी भी बरकरार ?
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे ( संतोष साहू)
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ प्रदेश में मंत्री की भूमिका निभाने वाले दयाल दास बघेल की विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में निर्माणधीन प्लांट ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. क्योंकि प्लांट निर्माण के बाद इसमें कौन सा यूनिट स्थापित किया जाएगा इसकी जानकारी आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण, को नहीं है. बताया जाता है कि रोजगार से संबंधित जानकारी लेने के लिए अगर कोई ग्रामीण प्लांट जाने का प्रयास करता है तो गेट पर लगे चौकीदार ग्रामीणों को बाहर से ही चलता कर देते हैं. क्षेत्र में प्लांट खुलने से एक ओर ग्रामीण खुश हो रहे हैं तो दूसरी ओर प्लांट पर लगने वाली यूनिट की जानकारी न होने से रोजगार कि आस लगाए बैठे ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रमपुरा मे एक बहुत बड़ा प्लांट स्थापना हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह निर्माण कार्य लगभग 80 एकड़ भूमि पर होना बताया जाता है. जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच अलग-अलग चर्चाएं हो रही है. कुछ व्यक्ति आपस मे चर्चा कर रहे थे कि यहां एक पावर प्लांट स्थापना हेतु प्लांट निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना था कि यहां पर स्टील प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है. यूनिट चाहे जो भी स्थापित हो लेकिन निर्माणधीन कार्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कि गति से किया जा रहा है.
प्लांट निर्माण की जानकारी सूचना पटल पर नहीं……
ग्राम पंचायत रमपुरा में कुल 12 वार्ड होना बताया जाता है. जिसमें वार्ड क्रमांक 2 मे उक्त प्लाट निर्माणधीन है. ग्रामीणों कि चर्चा सुनने के बाद मीडिया ने प्लांट निर्माण के विषय मे जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचा. तब देखा कि अंदर जाने के लिए एक लोहे का गेट लगाया गया है लगभग 200 मीटर की दूरी पर टीने का गेट लगाया गया है. टीने वाला गेट पूरी तरह बंद किया गया है लेकिन बड़ी आश्चर्य की बात है कि दोनों गेट पर निर्माण कार्य को लेकर के किसी प्रकार की जानकारी सूचना पटल पर नहीं दर्शाया गया है. जो अपने आप में निर्माणधीन यूनिट को संदिग्ध प्रतीत कराता है.
जनसुनवाई मे जनता ने दिखाया रहा जन आक्रोश……..
एक प्लांट निर्माण एवं संचालन के लिए ग्राम पंचायत मुडपार एवं रमपुरा तहसील नवागढ़, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ मे पर्यावरण स्वीकृति हेतु माह फरवरी 2023 मे लोक सुनवाई आयोजित किया गया था. जहां पर जनता पर्यावरण स्वीकृति के खिलाफ जन आक्रोश दिखाई थी. और प्लांट खुलने का विरोध दर्ज कराया रहा जिसके बाद निर्माण बंद हो गया था.
एक पावरफुल नेता के शह पर निर्माण कार्य जारी..?
छत्तीसगढ़ प्रदेश में माह नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव होने के बाद प्रदेश मे सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी है.इन दिनों प्रदेश कि राजनीति में मंत्री की भूमिका निभाने वाले एक पावरफुल नेता के शह पर इस प्लांट का निर्माण कार्य वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी की गति से चलना बताया रहा है. ऐसी चर्चा है कि उक्त प्लांट अपने यूनिट स्थापना को लेकर संदिग्ध है. वही क्षेत्र पर पूर्व में आयोजित एक जनसुनवाई जन आक्रोश के कारण प्लाट मालिक के लिए खटाई में जा चुकी है. इसके बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से एक बडा प्लांट निर्माण का कार्य जारी है. अगर क्षेत्रवासियों के लिए निर्माणधीन प्लांट मे संदेह है तो क्षेत्र के विधायक व मंत्री का दायित्व होता है कि ऐसे मामलों को जनहित में समझते हुए विधानसभा में प्रश्न के माध्यम उठाया जा सकता है.