कृषि उपज मंडी परिसर से बिना अनुमति कटवा दिया 3 सागौन का हरा भरा वृक्ष, मामले पर जांच की आवश्यकता ?
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )
बिलासपुर – पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर नए पौधे लगवाती हैं बचे हुए इमारती पेड़ों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम राशि खर्च किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शासकीय विभाग कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के परिसर में लगे वर्षों पुराने 3 सागौन का का विशालकाय वृक्ष को बेदर्दी से काटा गया है.बताया जाता है कि इस अवैध कटाई को कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अंजाम दिया गया है.
शहर में स्थित तोरवा क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर कार्यालय स्थित है. बताया जाता है कि उक्त कार्यालय में प्राकृतिक रूप से उपजे 3 सागौन के हरे भरे वृक्ष कि अवैध तरीके से कटाई कराया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जुलाई 2025 में इन पेड़ों की अवैध कटाई होना बताया जा रहा है. जिसकी शिकायत वन विभाग के समक्ष किया गया है मामले की जानकारी लेने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया. तब उनका कहना था कि मामले की जांच करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिवत कार्यवाही किया जाएगा.
वन विभाग के अधिकारी ने चर्चा के दौरान दवे स्वर में यह बात भी कहा कि उक्त जमीन राजस्व से संबंधित है नियमतः राजस्व विभाग के अधिकारी को कार्यवाही किया जाना था. जब हमने क्षेत्र के अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता से चर्चा किया तब उनका कहना था यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है मामले कि जांच कराने की बात कर रहे हैं फिलहाल देखने वाली बात होगी कि सागौन जैसे हरे भरे वृक्ष की अवैध कटाई जैसे गंभीर मामले पर कब तक जांच हो पाती है.
देखिए वीडियो
आकाश गुप्ता
अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर
यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है पटवारी को भेज कर जांच करवाता हूं.