एस.डी.एम विक्रांत कुमार अंचल के स्थगन आदेश को महिला सरपंच ने दिखाया धत्ता, बाजार में बैठ स्वयं कटने लगी रसीद, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल…….
न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
जी.पी.एम – जिला के जनपद पंचायत पेंड्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुडकई कि महिला सरपंच ने एस.डी.एम विक्रांत कुमार अंचल द्वारा एक मामले में जारी किए गए स्थगन आदेश को धत्ता दिखाया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला सरपंच स्वयं कारोबार करती नजर आ रही है. जो ग्राम पंचायत कुड़कई मे ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा है कि पेंड्रा एसडीएम साहब अपना आदेश मनवाने में असहाय नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुडकई में पशु पंजीयन (बकरी बाजार ठेका ) वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए निलामी की सूचना नियम एवं शर्तों के तहत दिनांक 12-3-2025 को निकाला गया था. जिसमें कुल 14 कंडिका मे नियमावली का पालन करते हुए बकरी बाजार ठेका मे भाग लेने का अधिकार प्रतिभागियों को दिया गया. कंडिका 3 में उल्लेख किया गया कि बोली होने के तुरंत बाद नीलामी मूल्य का 40 प्रतिशत राशि नगद चेक के माध्यम से ठेका प्राप्त करने वाले ठेकेदार को जमा करना होगा.
उक्त प्रतिस्पर्धा में बकरी बाजार का ठेका राधेश्याम कश्यप पिता स्वर्गीय सहसराम कश्यप ग्राम पंचायत कुडकई तहसील पेंड्रा जिला जी.पी.एम (छत्तीसगढ़) को राशि 60 लाख रुपए मे दिया गया. निविदा शर्त के नियमानुसार प्रथम के रूप में ठेकेदार ने तत्काल ठेका निर्धारित राशि का 40 प्रतिशत रकम 24 लाख रुपए जमा कर दिया था. वही दूसरी किस्त कि राशि 18 लाख रुपया जमा करने में ठेकेदार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण विलंब हो गया था. जिसकी सूचना उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को दिया था. इसी बीच पंचायत के द्वारा ठेका निरस्त कर पुनः बकरी बाजार ठेका हेतु नीलामी कि सूचना प्रकाशित की गई थी. इसके खिलाफ ठेकेदार राधेश्याम कश्यप द्वारा एसडीएम पेंड्रा के समक्ष आगामी नीलामी पर रोक लगाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था. उक्त आवेदक को स्वीकार कर एस.डी.एम विक्रांत कुमार आंचल ने दिनांक 29.10.2025 को स्थगन आदेश जारी किया लेकिन उनके इस आदेश को महिला सरपंच जागेश्वरी ने मानने से इनकार कर दिया.
देखिए वीडियो
वही सरपंच महोदया ने बकरी बाजार में बैठकर स्वयं पर्ची काटकर शील लगाया. दूसरे सरल शब्दों में कहा जाए स्वयं 1 दिन के लिए ठेकेदार बन बैठी. उनका यह सारा कृत्य सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है. जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि स्थगन आदेश के अवमानना को लेकर एसडीम विक्रांत कुमार आंचल द्वारा सरपंच के खिलाफ क्या कार्यवाही किया जाता है.
विक्रांत कुमार आंचल
एसडीएम पेंड्रा
ग्राम पंचायत कुडकई का मामला मेरी संज्ञान में है. उस मामले में स्थगन आदेश मेरे द्वारा जारी किया गया है. यदि आदेश सरपंच द्वारा नहीं माना जा रहा है तो पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा.