वाहन चेकिंग के दौरान पॉल्यूशन एक्सपायर गाड़ी बिना कार्यवाही के छोड़ा, ट्रैफिक विभाग में आरक्षक का जलवा….?

वाहन चेकिंग के दौरान पॉल्यूशन एक्सपायर गाड़ी बिना कार्यवाही के छोड़ा, ट्रैफिक विभाग में आरक्षक का जलवा….?

वाहन चेकिंग के दौरान पॉल्यूशन एक्सपायर गाड़ी बिना कार्यवाही के छोड़ा, ट्रैफिक विभाग में आरक्षक का जलवा….?

 

 

 

 

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)

बिलासपुर – वाहन चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से बाहर की गाड़ी को ड्यूटी पर तैनात जवान के द्वारा रोककर जाँच किया गया. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त गाड़ी में पॉल्यूशन डेट एक्सपायर हो चुका है. जिसे योजना बद्ध तरीके से एक आरक्षक के द्वारा काफी देर तक रोक के रखा गया. वहीं कुछ देर बाद बिना कार्यवाही के वहां को छोड़ दिया गया.

 

1 नवंबर 2025 लगभग दोपहर 12:15 बजे के आसपास का यह पूरा घटना है. तोरवा छठ घाट के आसपास वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी बीच वाहन क्रमांक HR 13 P 4303 को रोक कर वाहन संबंधी दस्तावेज का जांच किया गया. वाहन संबंधी दस्तावेज एवं चालानी कार्यवाही करने वाले आरक्षक का नाम यासीन होना बताया जाता है. मीडिया पहुंचने के बाद चल रही जांच एवं उक्त वाहन के संबंध में लिया गया तब मौके पर मौजूद प्रमुख अधिकारीने जानकारी दिया कि लगभग 1 घंटे पूर्व जांच शुरू किया गया जिसमें लगभग चार वाहन पर चलने कार्यवाही किया गया है. वहीं वाहन क्रमांक HR 13 P 4303 के संबंध में पूछे जाने पर बगले झांकने लगे. तब चालान काट रहे आरक्षक ने कहा कि वह गाड़ी नहीं आई है. तब मीडिया ने अपना प्रश्न दोबारा दोहराया फिर भी सब का बयान था कि इस नंबर की कोई गाड़ी नहीं आई है.

 

 

 

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वाहन क्रमांक
HR 13 P 4303 को चेकिंग के दौरान मौके पर जांच के लिए रोका गया है. लेकिन चालानी कार्यवाही की जिम्मेदारी निभा रहे आरक्षक यासीन ने आखिर उक्त वहां पर पॉल्यूशन डेड के खिलाफ चालानी कार्यवाही क्यों नहीं किया. मामले पर विधिक जानकारो का कहना है कि यदि चार पहिया वाहन पर पर्यावरण संबंधी दस्तावेज की तिथि समाप्त हो जाती है तो निर्माता 800 रुपए जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन इस मामले पर बिना कार्यवाही के छोड़ जाना ड्यूटी के प्रति यासीन की भूमिका पर सवालिया निशान उठाता है. खबर बनाने के दरमियान आरक्षक तिमिला उठा और समय आने पर देखलेने कि धमकी देने लगा.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *