पूर्व पार्षद रवि साहू का लेटर बम, अवैध चखना सेंटर से प्रतिमाह 3 हजार वसूली का आरोप ?

पूर्व पार्षद रवि साहू का लेटर बम, अवैध चखना सेंटर से प्रतिमाह 3 हजार वसूली का आरोप ?

पूर्व पार्षद रवि साहू का लेटर बम, अवैध चखना सेंटर से प्रतिमाह 3 हजार वसूली का आरोप ?

न्यूज़ छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू )

बिलासपुर – नगर निगम वार्ड क्रमांक 11 के पूर्व पार्षद  रवि साहू ने  रेल प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. उनके द्वारा किए गए लिखित शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यह शिकायत अवैध चकना दुकान संचालित होने से अवैध वसूली एवं जनता की परेशानियों को प्रशासन मे ध्यान आकर्षण के उद्देश्य से किया जाना बताया जा रहा है.

पूर्व जनप्रतिनिधि  द्वारा किए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि  रेलवे अंडर ब्रिज से लेकर मस्जिद तक रेलवे की सड़क में अवैध रूप से चकना दुकान संचालित है. जिसके माध्यम से नशीली दवाइयां का भी कारोबार किया जा रहा है. नशेड़ी व्यक्तियों के कारण  वहां से आने जाने वाले आम जनता एवं महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है इस विषय को लेकर अवैध चकना सेंटर संचालित करने वाले संचालको से पूर्व जनप्रतिनिधि ने चर्चा किया. इस दरमियान चखना सेंटर संचालकों द्वारा 3 हजार रुपए प्रति माह  रेल प्रशासन विभाग के आई डब्लू को पहुंचाने की बात कही गई. पूरे मामले को लेकर पूर्व पार्षद रवि साहू द्वारा  लिखित शिकायत मंडल रेल प्रबंधक, एवं प्रतिलिपि के रूप में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर व थाना सिरगिट्टी को दिया गया है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि  मामले पर किस तरह की कार्यवाही किया जाता है.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *