सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले मे फरार आकाश शर्मा को किया गिरफ्तार
सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले मे फरार आकाश शर्मा को किया गिरफ्तार

बिलासपुर – सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आकाश शर्मा को जिला मुंगेर से गिरफ्तार किया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 12.10.2025 को सब्जी मंडी के पास शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा व एक विधि से संघर्षरत बालक द्वारा किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से हमला किया गया, जिसमें साहिल सोनकर की मृत्यु हो गई।
मुख्य आरोपी साहिल साहू की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहा आकाश शर्मा लगातार स्थान बदलकर छिपता रहा। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने मुंगेर (बिहार) में दबिश देकर उसे 27.11.2025 को गिरफ्तार किया ट्रांजिट रिमांड ले कर बिलासपुर लाया गया है ।अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जाएगा।आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी का डंडा, एक्टिवा CG10 BW 3206 व खून लगे कपड़े जप्त किए गए हैं।