वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को अधिकांश ओयो होटल बुक, प्रेमी जोड़ा सेलिब्रेशन के नाम पर करते है अय्याशी  भारत के लिए 14 फरवरी काला इतिहास का दिन, सीआरपीएफ के 40  जवान हुए थे शहीद 

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को अधिकांश ओयो होटल बुक, प्रेमी जोड़ा सेलिब्रेशन के नाम पर करते है अय्याशी        भारत के लिए 14 फरवरी काला इतिहास का दिन, सीआरपीएफ के 40  जवान हुए थे शहीद 
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को अधिकांश ओयो होटल बुक, प्रेमी जोड़ा सेलिब्रेशन के नाम पर करते है अय्याशी 
भारत के लिए 14 फरवरी काला इतिहास का दिन,सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद 
बिलासपुर – ऐसा कहा जाता है कि किसी भी देश के विकास में युवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. समाज के प्रत्येक क्षेत्र पर अपनी मेहनत और लगन  से युवा पीढ़ी अपने मुकाम तक पहुंचती है. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बिजनेसमैन के रूप में कड़ी मेहनत करके युवा अपने साथ-साथ देश, प्रदेश का नाम रोशन करता आया है. लेकिन विगत कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है कि आज की नई पिढ़िया अपने देश की संस्कृति, सभ्यता को छोड़कर विदेशी कलर में डूबते जा रहे है.
यह फिर कहा जाए की हमारे भारत देश में पश्चिमी सभ्यता हावी होती नजर आ रही है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि फरवरी माह में अधिकांश युवा वैलेंटाइन वीक मनाते हैं  बताया जाता है कि यह 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाता है वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे, फिर चॉकलेट डे , वैलेंटाइन डे रूप मना रहे है  जबकि यह हमारी भारतीय सभ्यता नहीं बल्कि पश्चिमी सभ्यता है.  विगत कुछ समय से देखा जा रहा है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर ओयो होटल बुक करके प्रेमी जोड़े अय्याशी कर रहे हैं. इस बार भी कुछ इसी तरह की तैयारी होना बताया जा रहा है.  अगर पुलिस विभाग सक्रिय होकर ओयो नाम से संचालित होने वाले होटल पर  14 फरवरी को ताबिश देती है तो कार्यवाही की रडार कई लोग आ जाएंगे.   दूसरी ओर बात किया जाए पश्चिमी सभ्यता की तो लिव  इन रिलेशनशिप को भी विदेशी कलर माना जाता है जो भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों देखने को मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश की अगर बात किया जाए तो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है गौरतलब है की  विगत कुछ दिनों पहले  दुर्ग जिला के  एक विधायक ने ओयो होटल मे चलने वाली अय्याशी के खिलाफ मुहिम चलाकर उसे बंद करा दिया. बताया जाता है कि वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र पर ओयो होटल पर चलने वाले अवैध कार्य  को बंद कराने का  मुहीम चलाया है. आरोप है कि विधायक ने  ओयो होटल पर देह  व्यापार का धंधा संचालित होने के आरोप में  उक्त ओयो होटल को सील करवाया था. इसके बाद विधायक ने  प्रशासन को आदेश दिया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का अनैतिक  कार्य नहीं होना चाहिए जिसके बाद प्रशासन हरकत में आकर  कार्यवाही करते हुए होटल को बंद कर दिया.
भारत के लिए 14 फरवरी इतिहास का कल दिन, सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद 
सर्वादित  है कि 14 फरवरी 2019 के दिन सीआरपीएफ का  काफिला जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे से गुजर रहा था इस दौरान काफिले की बसों में  भारतीय सेना के जवान सवार थे. यह काफिला जैसे ही पुलवामा पहुंचा वहीं दूसरी ओर से विस्फोटक से भरी एक कार आकर बस को टक्कर मार दी. इसके बाद भयंकर विस्फोट हुआ. घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. यह दिन भारत के लिए काला इतिहास माना जाता है. लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि आज की युवा पीढ़ी देश के लिए प्राण निछावर करने वाले जवानो कि कुर्बानी को याद नही करते है बल्कि पश्चिमी सभ्यता को मानकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप पर अय्याशी में  डूबने को तैयार बैठे हैं. और युवाओ कि इस अय्याशी को संरक्षण देने  का काम ओयो होटल कर रहा है.  आज की युवा पीढ़ी को पश्चिमी सभ्यता से बचाने कि आवश्यकता है.इसलिए विधायक रिकेश सेन कि तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य विधायक को भी सक्रिय होकर अपने विधानसभा क्षेत्र में ओयो होटल पर होने वाले अय्याशी के खिलाफ मुहिम चलना चाहिए.

संतोष साहू मोबाइल. +919827329895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *