बिजली विभाग का ठेकेदार श्रमिक मजदूर की जान से कर रहा है खिलवाड़, संबंधित अधिकारी बेबस या फिर ठेकेदार को दे रहे अभयदान ?
बिजली विभाग का ठेकेदार श्रमिक मजदूर की जान से कर रहा है खिलवाड़, संबंधित अधिकारी बेबस या फिर ठेकेदार को दे रहे अभयदान ?

न्यूज छत्तीसगढ़ टुडे (संतोष साहू)
बिलासपुर – बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से अपने श्रमिकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है.फिल्ड मे इस कार्य को देखने वाले बिजली विभाग के एक भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहते है जिसका खामियाजा मजदूरों को बड़ी दुर्घटना के रूप में चुकाना पड़ सकता है.

बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले चकरभाटा परिक्षेत्र मे एयरपोर्ट के आस – पास इन दिनों किसानो कि खेती मे बिजली सप्लाई हेतु तैयारी किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी निविदा प्रक्रिया के तहत ठेकेदार को दिया गया है जिसमे कि ठेकेदार के निर्देश पर श्रमिकों के द्वारा जगह-जगह खंबे गड़ाया जा रहा हैं. यह कार्य को श्रमिक मजदूर अपनी जान के साथ खिलवाड़ करके कर रहे है मजदूरों के द्वारा सर्वप्रथम गड्ढा खोदकर खंबा कराया जा रहा है उसके बाद उसी खम्बा पर चढ़कर कम कर रहे है. लेकिन बड़ी विडंबना कि बात है कि ठेकेदार के द्वारा उनके सेफ्टी कि कोई भी उचित व्यवस्था नहीं किया गया है.


यह फोटो पर साफ देखा जा सकता है कि श्रमिक मजदूर खंबे के ऊपर चढ़कर कार्य कर रहे है. लेकिन उसके पास हेलमेट, हैंड ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट, मजबूत जूते उपलब्ध नहीं है. संबंधित ठेकेदार द्वारा नियमतः इन मजदूरों को सुरक्षागत दृष्टिकोण से यह सारे सामग्री उपलब्ध कराना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मजदूरों के द्वारा अगर ऊचाई पर कार्य करने के दौरान किसी प्रकार की चुक होती है तो सेफ्टी सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण श्रमिक मजदूर को गंभीर चोट लग सकती है यह कार्य प्रणाली ठेकेदार की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है.

(प्रमोद चौबे)
तिफरा प्रोजेक्ट ऑफिस सहायक यंत्री
स्टाफ को भेज कर जांच कर लेते हैं. सेफ्टी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगे एवं ठेकेदार को चेतावनी देंगे. जो कंपनी विधि संगत होगी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.

