अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारीयो कि पदस्थापना में किया फेर बदल आदेश जारी……
अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारीयो कि पदस्थापना में किया फेर बदल आदेश जारी……

बिलासपुर – जिला में कार्यरत पटवारीयो का प्रशासनिक दृष्टिकोण से फेर बदल किया गया है जारी आदेश के अनुसार सिरगिट्टी पटवारी भुवनेश्वर प्रसाद पटेल को पटवारी हल्का नंबर 2 ग्राम लिम्हा तहसील बेलतरा एवं राजेश पांडे को पटवारी हल्का नंबर 41 सिरगिट्टी पटवारी बनाया गया है. नवीन प्रतिस्थापन को लेकर दो दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.
